मतदाता सूची संशोधन के लिए वरीय पदाधिकारियों को डीएम ने सौंपी जिम्मेवारी
खराब पड़े मोटर पंप को अविलंब बदलने का दिया निर्देश अंडरपास के निकट जलजमाव व सड़क जाम पर भी हुआ विचार-विमर्श विभागों की हुई समीक्षा जहानाबाद (नगर) : जिले में चल रहे मतदाता सूची संशोधन और प्रमाणीकरण अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए वरीय उपसमाहर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है की वे अपने नियंत्रणाधीन […]
खराब पड़े मोटर पंप को अविलंब बदलने का दिया निर्देश
अंडरपास के निकट जलजमाव व सड़क जाम पर भी हुआ विचार-विमर्श
विभागों की हुई समीक्षा
जहानाबाद (नगर) : जिले में चल रहे मतदाता सूची संशोधन और प्रमाणीकरण अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए वरीय उपसमाहर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है की वे अपने नियंत्रणाधीन क्षेत्र के बूथों पर जाकर मतदाता सूची में विद्यमान त्रुटियों को ठीक कराने पर ध्यान दें. ऐसी शिकायतें मिली है कि कुछ मतदाताओं का फोटोग्राफ की जगह किसी अन्य व्यक्ति का लग कर प्रिंट हो गया है.
उक्त बातें जिलाधिकारी आदित्य कुमार दास अपने कार्यालय कक्ष में वरीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं. विभिन्न विभागों की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से कहा कि 13वीं वित आयोग की राशि, बीआरजीएफ की राशि, 13वीं वित आयोग और चौथे वित आयोग की राशि से क्या-क्या योजनाएं ली गयीं, कितनी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजा गया और कितना अवशेष है, इस विंदु पर विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.
साथ ही जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण भूमि की उपलब्धता के बावजूद राशि की कमी के चलते रुका हुआ है, उसकी सूची भी मांगी गयी है. सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा में वरीय उपसमाहर्ता अमित कुमार ने जानकारी दी कि धराउत और ओकरी पंचायतों के लिए तैयार किये गये योजना प्रारूप के अनुमोदन पर विचारार्थ 24 मई को आमसभा आहूत की गयी है.
विदित हो कि ग्रामसभा से अनुमोदन के उपरांत जिला स्तर से अनुमोदन करा कर योजना सरकार को भेजी जायेगी. जिला स्वच्छता मिशन के तहत चयनित 28 पंचायतों में कार्यो की देखरेख के लिए एक-एक वरीय पदाधिकारी को नामित करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी ने मिशन के नोडल पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी को दिया.
मलहचक-फिदा हुसैन इलाके में पेयजल की हो रही किल्लत पर डीएम ने सख्त लहजे में कार्यपालक अभियंता को खराब मोटर पंप को अविलंब चालू कराने का निर्देश दिया. वहीं, हथियारों के नेशनल डाटा बेस तैयार करने के लिए 123 शस्त्रधारकों द्वारा प्रपत्र नहीं भरे जाने पर डीएम ने निर्देश दिया कि एसपी के माध्यम से वैसे लोगों की सूची संबंधित थाना प्रभारी को भेजें, ताकि उनकी अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त हो सके. राजाबाजार अंडरपास में होने वाले जल-जमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या पर भी विचार किया गया.
जबकि गांधी मैदान में 30 मई को होनेवाले पार्क के उद्घाटन के संबंध में डीएम को बताया गया कि शहर के गैबियनों के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण के लिए बैंक समन्वयकों की बैठक 26 तारीख को बुलायी गयी है. बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का कैंप लगाने, छात्रवृत्ति की राशि का वितरण करने, कन्या विवाह योजना, पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन आदि विषय पर भी चर्चा की गयी.