सूफी महोत्सव कल
जहानाबाद (नगर): महान सूफी संत हजरत बीबी कमाल के मजार पर 20 सितंबर को चादर पोशी सह सूफी महोत्सव का आयोजन किया गया है. सूफी महोत्सव की तैयारियों का जायजा जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने लिया. उन्होंने पंडाल निर्माण, विद्युत व्यवस्था, साज-सज्जा आदि को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. मालूम हो […]
जहानाबाद (नगर): महान सूफी संत हजरत बीबी कमाल के मजार पर 20 सितंबर को चादर पोशी सह सूफी महोत्सव का आयोजन किया गया है. सूफी महोत्सव की तैयारियों का जायजा जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने लिया.
उन्होंने पंडाल निर्माण, विद्युत व्यवस्था, साज-सज्जा आदि को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि सूफी महोत्सव के अवसर पर प्रसिद्ध सूफी गायिका जिला अली खान एवं प्रसिद्ध कव्वाल यूसूफ खान निजामी ग्रुप द्वारा सूफियाना कव्वाली की प्रस्तुति की जायेगी. सूफी महोत्सव के अवसर पर बीबी हजरत कमाल के मजार तथा काको मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधि व्यवस्था संधारण करने तथा एकत्रित होनेवाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला प्रशासन सूफी महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं भव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. जिला प्रशासन द्वारा जारी संयुक्त प्रतिनियुक्ति आदेश में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को समारोह स्थल पर आतुर वाहन सभी आवश्यक उपकरणों, प्राणरक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है. वहीं नगर पंचायत मखदुमपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को समारोह स्थल की साफ-सफाई, जिला नजारत उपसमाहर्ता को कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों एवं कलाकारों के लिए भोजन, पेयजल की व्यवस्था करने, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पानी की व्यवस्था करने, अगिAशामन विभाग को दरगाह तथा समारोह स्थल पर अगिAशामन वाहन उपलब्ध कराने तथा परिचारी प्रवर को पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है. विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है.
��ी है. किसानों को उम्मीद है कि सरकार सूखे से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनायेगी.