रैली की सफलता के लिए निकला परिवर्तन रथ
जहानाबाद(नगर) : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आगामी 15 मई को पटना के गांधी मैदान मे आयोजित परिवर्तन महारैली की सफलता हेतु जिले में परिवर्तन रथ निकाला गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba […]
जहानाबाद(नगर) : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आगामी 15 मई को पटना के गांधी मैदान मे आयोजित परिवर्तन महारैली की सफलता हेतु जिले में परिवर्तन रथ निकाला गया.
स्थानीय कचहरी मोड़ से निकाले गये परिवर्तन रथ का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मुज्जफर हुसैन राही कर रहे थे. रथ पर मनोज यादव, मुंदर लाल, पप्पू यादव, अल्लाउद्वीन राईन, बिनोद यादव, रामबाबू आदि सवार थे.
परिवर्तन रथ वभना, शकुराबाद, रतनीफरीदपुर, गुलाबगंज, सोहरैया, पाईबिगहा, मखदुमपुर, नबावगंज, इमलिया मोड़, टेहटा आदि स्थानों पर घूम – घूम कर लोगों को परिवर्तन महारैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इन स्थानों पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिवर्तन रैली बिहार की राजनीति को नयी दिशा देगी. उन्होंने कहा कि विकास की झूठी बात करनेवाली नीतीश सरकार से जनता ऊब चुकी है.
लगातार बढ़ रहे अपराध, हत्या, लूट, दुष्कर्म आदि की घटनाओं से जनता आहत है. यह सरकार अपराधियों के समक्ष घुटने टेक चुकी है. पूरे सूबे में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पिछले आठ वर्षो से एक हजार नलकूप बंद हैं. मजदूरों व युवाओं का पलायन बदस्तूर जारी है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए परिवर्तन महारैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि रैली में जाने के लिए गरीबों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.