जहानाबाद नगर
. डीडीसी धनंजय कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया. जनता दरबार में कुल 46 परिवाद प्राप्त हुए. जनता दरबार में 12 आवेदन काको अंचल से पर्चा वितरण से संबंधित, शेष अन्य मामलों में अतिक्रमणवाद, भू-अर्जन, विधवा पेंशन, ट्राई साइकिल, आपसी विवाद, सहित अन्य योजनाओं से संबंधित हैं.
सभी परिवादियों की समस्याओं को सुना गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार में आये सभी मामलों में विशेष रुप से ध्यान देते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं अन्य अधीनस्थ कार्यालयों को साफ निर्देश दिया गया है कि जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायतों का निष्पादन ससमय करें जिससे कि परिवादी को लाभ मिल सके एवं उन्हें उनके शिकायतों के निमित्त संतोषजनक जवाब प्राप्त हो सके. जनता दरबार में प्राप्त परिवाद, संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई के लिए पंजीकृत किया गया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने एवं प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान डीडीसी के अलावे एडीएम ब्रजेश कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश कुमार, निदेशक, डीआरडीए, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है