किसानों ने किया हंगामा
काको: डीजल अनुदान की राशि लेने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे किसानों ने जम कर बवाल किया. डीजल अनुदान वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगा कर बीडीओ कार्यालय के समीप जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे किसानों का कहना था कि कई दिनों से राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन […]
काको: डीजल अनुदान की राशि लेने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे किसानों ने जम कर बवाल किया. डीजल अनुदान वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगा कर बीडीओ कार्यालय के समीप जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे किसानों का कहना था कि कई दिनों से राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता के कारण राशि नहीं मिल रही है. साथ ही किसानों ने राशि वितरण में धांधली बरतने का आरोप लगाया. इसके बाद हंगामे में शामिल किसान प्रखंड परिसर से निकल कर सड़क पर आ गये तथा सड़क जाम कर दिया. जिससे जहानाबाद एकंगर पथ पर आधे घंटे तक यातायात ठप हो गया. सड़क जाम होने के कारण दूर तलक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. किसान लगातार बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तथा डीजल अनुदान कि राशि वितरित करने में पारदर्शिता बरतने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम कि सूचना पाकर थाने की पुलिस पहुंची तथा लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. प्रभारी थानाध्यक्ष जानकी चौधरी की पहल पर किसान सड़क जाम हटाने को तैयार हुए. इधर, बीडीओ ने बताया कि कई किसानों द्वारा पिता की जगह पुत्र राशि ले रहा था, जिस पर राशि वितरण कार्य में लगे कर्मियों ने एतराज जताते हुए राशि देने से मना कर दिया था. इसी को लेकर किसानों ने हंगामा किया.