Advertisement
हर जगह लगा है कूड़े का अंबार
निकल रही दरुगध से चलना हुआ मुश्किल नाक-मुंह ढक कर ही गुजर रहे लोग बीमारियां फैलने की बनी हुई है आशंका जहानाबाद (नगर) : शहर की सड़कों की साफ-सफाई नहीं होने से हर तरफ कूड़े का अंबार लगा है. हालात यह है कि सड़क किनारे के दुकानदार मुख्य सड़क पर ही कूड़े का ढेर जला […]
निकल रही दरुगध से चलना हुआ मुश्किल
नाक-मुंह ढक कर ही गुजर रहे लोग
बीमारियां फैलने की बनी हुई है आशंका
जहानाबाद (नगर) : शहर की सड़कों की साफ-सफाई नहीं होने से हर तरफ कूड़े का अंबार लगा है. हालात यह है कि सड़क किनारे के दुकानदार मुख्य सड़क पर ही कूड़े का ढेर जला रहे हैं, क्योंकि कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है. साफ-सुथरी सड़कें, व्यवस्थित ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम, बिजली की चमचमाती रोशनी एक व्यवस्थित शहर की पहचान होती है, लेकिन जहानाबाद शहर की सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा है.
सड़कों की सफाई विगत एक अप्रैल से नहीं हो रही है. इसके अभाव में सड़कों पर यत्र-तत्र कूड़े का अंबार देखने को मिल रहा है, जिसमें सूअरों ने अपना बसेरा बना रखा है. इससे निकलने वाली दरुगध से बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है.
नगर पार्षद द्वारा शहर की सफाई के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में पांच एजेंसियों को अधिकृत किया गया था. शहर की सफाई पर प्रतिमाह सात लाख 84 हजार रुपये खर्च होते थे. इन पांच एजेंसियों को नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो की साफ-सफाई के साथ ही पटना-गया मुख्य मार्ग तथा जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग की सफाई करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. 31 मार्च को इन एजेंसियों के साथ किये गये एग्रीमेंट समाप्त हो जाने के बाद शहर की सफाई कार्य ठप है.
एजेंसी ने शहर की सफाई में करीब 60 कर्मियों तथा सात ट्रैक्टर को लगाया था, लेकिन एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद शहर की सफाई नगरपालिका के कर्मियों के भरोसे है. विडंबना यह है कि नगरपालिका के सफाई कर्मी पार्षदों के अनुसार वार्डो की सफाई सही ढंग से नहीं करते. सिवा नालियों की सफाई के अलावा वे कुछ भी नहीं करते हैं. ऐसे में पूरा शहरी इलाका गंदगी व कूड़े से परेशान है.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इस संबंध में हम कुछ भी कहने को अधिकृत नहीं हैं. साफ-सफाई के संबंध में जो भी जानकारी लेनी है, जिला पदाधिकारी स्तर से ही ली जाये. हम कुछ नहीं बता पायेंगे.
सुबोध कुमार सिंह
प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement