सड़कों पर जलाया जा रहा कूड़ा, नहीं हो रहा उठाव
31 मार्च के बाद से बंद है शहर की सड़कों की साफ-सफाई नगर पर्षद की लापरवाही शहर वासियों की लाचारी बन गयी है. सड़कों पर कूड़े जलाये जा रहे हैं, क्योंकि उसका उठाव नहीं हो पा रहा है. स्वच्छता के मानक की अनदेखी ऐसी की, लगभग हर सड़क पर कूड़े का अंबार लगा है. वर्तमान […]
31 मार्च के बाद से बंद है शहर की सड़कों की साफ-सफाई
नगर पर्षद की लापरवाही शहर वासियों की लाचारी बन गयी है. सड़कों पर कूड़े जलाये जा रहे हैं, क्योंकि उसका उठाव नहीं हो पा रहा है. स्वच्छता के मानक की अनदेखी ऐसी की, लगभग हर सड़क पर कूड़े का अंबार लगा है. वर्तमान में शहर की नारकीय स्थिति ऐसी है कि देख कर हर किसी को रोना आ जाये.
विगत एक अप्रैल से ही यहां की मुख्य सड़कों की कायदे से साफ-सफाई नहीं हो रही है. ऐसे में सड़क किनारे वार्डो में गंदगी से बीमारियां पनपने की आशंका बलवती हो गयी है. राहगीरों का पैदल चलना दुश्वार है. दरुगध से लोग इस कदर परेशान हैं कि नाक-मुंह ढक कर ही गुजर रहे हैं.