बरसात से पहले हर हाल में होगी नाले की उड़ाही

जहानाबाद (सदर) : नगर पर्षद के सभागार में नप की अध्यक्ष देवकली देवी की अध्यक्षता में नगर बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में बरसात के पूर्व शहर के सभी नालों की उड़ाही हर हाल में कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी वार्डो में अभियान चला कर 20 जून तक साफ-सफाई कराने का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 7:24 AM
जहानाबाद (सदर) : नगर पर्षद के सभागार में नप की अध्यक्ष देवकली देवी की अध्यक्षता में नगर बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में बरसात के पूर्व शहर के सभी नालों की उड़ाही हर हाल में कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी वार्डो में अभियान चला कर 20 जून तक साफ-सफाई कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में वार्डो के विकास के लिए एडवांस कार्य योजना बनाने, नगर पार्षद के खराब पड़े फॉगिंग मशीन, सेक्शन मशीन को बदलने का निर्णय लिया गया.
साथ ही बैठक में एचआर एजेंसी द्वारा बहाल तीन कर्मचारी को कार्य करने की सहमति प्रदान की गयी. बैठक में यूं तो दस मुद्दों पर वार्ड पार्षदों ने चर्चा की, लेकिन सभी वार्ड पार्षद द्वारा शहर में साफ-सफाई तथा नाले की उड़ाही का मुद्दा उठाया गया, जिसे बोर्ड ने सहमति प्रदान की. बैठक में नगर पार्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुबोध कुमार, उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार, वार्ड पार्षद देवकांत शर्मा उर्फ संन्यासी, राजेश कुमार सुनीता कुमारी, तारिक हसन, अनिता देवी, इशरत खातून, इकबाल लीडर समेत दर्जन भर वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version