उच्च विद्यालय, अमैन में पेयजल संकट

विद्यालय परिसर में पांच चापाकल, सभी खराब रतनी (जहानाबाद) : राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अमैन में पेयजल संकट से शिक्षकों को जूझना पड़ रहा है. ऐसे तो विद्यालय परिसर में पांच चापाकल है, लेकिन तीन चापाकल महीनों से खराब पड़ा हुआ है, जिसे पीएचइडी के कर्मियों ने अयोग्य घोषित कर दिया है. दो हथिया चापाकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 6:43 AM
विद्यालय परिसर में पांच चापाकल, सभी खराब
रतनी (जहानाबाद) : राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अमैन में पेयजल संकट से शिक्षकों को जूझना पड़ रहा है. ऐसे तो विद्यालय परिसर में पांच चापाकल है, लेकिन तीन चापाकल महीनों से खराब पड़ा हुआ है, जिसे पीएचइडी के कर्मियों ने अयोग्य घोषित कर दिया है. दो हथिया चापाकल पर शिक्षक व छात्र निर्भर थे, वह भी एक माह से खराब पड़ा हुआ है.
इन खराब पड़े चापाकलों को चालू कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयराम शर्मा ने कई बार पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया, लेकिन अबतक चापाकल चालू नहीं कराया जा सका है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय में चौदह सौ छात्र व छात्रएं नामांकित हैं. वहीं, विद्यालय में ही उत्प्रेरण केंद्र का भी संचालन होता है, जबकि दो दिन बाद विद्यालय खुलने वाला है. इस आग उगलती गरमी में एक भी चापाकल चालू नहीं रहने से भारी परेशानी होगी.
खासकर बच्चों को पानी पीने के लिए सड़क पार कर अन्यत्र जाना पड़ेगा. गरमी के इस महीने में बिना पानी के किस तरह विद्यालय का संचालन होगा, यह समझ से परे है. इसके बावजूद पीएचइडी विभाग सक्रिय नहीं दिख रहा है. इतना ही नहीं, इस विद्यालय में कलस्टर सेंटर भी रहता है, लेकिन पेयजल की समुचित व्यवस्था अब तक नहीं करायी जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version