16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काको महोत्सव में हुई सूफियाना शाम

माजिला खान ने सूफी संगीत से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध प्रभात खबर टोली जहानाबाद:कोई तो है निजामे हस्ती, चला रहा है वही खुदा.., मन कुंतो मौला, मौला रे मौला.. समेत कई सूफियाना गानों की प्रस्तुति कर उस्ताद माजिला खान ने काको महोत्सव के अवसर पर आयोजित सूफियाना संगीतमय शाम में चार चांद लगा दिया. उस्ताद […]

माजिला खान ने सूफी संगीत से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

प्रभात खबर टोली जहानाबाद:कोई तो है निजामे हस्ती, चला रहा है वही खुदा.., मन कुंतो मौला, मौला रे मौला.. समेत कई सूफियाना गानों की प्रस्तुति कर उस्ताद माजिला खान ने काको महोत्सव के अवसर पर आयोजित सूफियाना संगीतमय शाम में चार चांद लगा दिया. उस्ताद की गायकी देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. काको मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के मैदान पर सजाये गये सूफी संगीत के खुले मंच से माजिला खान ने एक से बढ़ कर एक सूफी संगीत से लोगों को रू-ब-रू कराया. मंच पर आते ही उस्ताद माजिला ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का अभिवादन करते हुए संगीत प्रस्तुति की इजाजत ली. दर्शकों से इजाजत प्राप्त कर माजिला ने सूफी संगीत का ऐसा तराना छेड़ा कि दर्शक वाह-वाह कर उठे. काको पनिहास की कलकल करती पानी के किनारे पर आयोजित इस सूफी महोत्सव में माजिला ने अपनी गायिकी से महोत्सव की रौनकता बढ़ा दी. दर्शक दीर्घा में उपस्थित समारोह के मुख्य अतिथि सूबे के काबीना मंत्री नीतीश कुमार मिश्र भी सूफी संगीत का आनंद लिया. उनके साथ बैठे घोसी विधायक राहुल कुमार, जिप अध्यक्षा संगीता देवी, जिला पदाधिकारी मो सोहैल, एसपी सायली धूरत, एसडीओ मनोरंजन कुमार समेत कई पदाधिकारियों एवं जिले के गण्यमान्य लोगों ने भी सूफी संगीत का भरपूर लुत्फ लिया. राष्ट्रीय स्तर के कलाकार को अपने बीच पाकर काको वासी ही नहीं बल्कि पूरे जिलावासी धन्य महसूस कर रहे थे.

अच्छे-से-अच्छे कार्यक्रम देने की माजिला खान द्वारा पुरजोर कोशिश की जा रही थी. अपने कला कौशल एवं संगीत की लहरियों से पूरे शमां को बांधे रखा. माजिला खान की प्रस्तुति देखने के लिए काफी दूरदराज से दर्शक काको मध्य विद्यालय पहुंचे थे. जहां लोगों ने सूफी गायिकी का भरपूर आनंद उठाया.

सूफी महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का दिखा पुख्ता इंतजाम : काको. बीबी कमाल की दरगाह पर आयोजित सूफी महोत्सव 2013 को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चाक -चौबंद दिखा. इस दौरान काको में मजार से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भरपूर मात्र में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद एसपी सायली धूरत ने संभाल रखी थी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कई स्तर पर अधिकारी रैंक के लोगों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वारा पर मेटल डिटेक्टरयुक्त प्रवेश द्वार लगाया गया था, जिसके घेरे से जांच होकर ही लोग कार्यक्रम देखने के लिए जा रहे थे.

वहीं मध्य विद्यालय की ओर जानेवाली सड़को पर भी यहां वहां पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा में दर्जनों दारोगा व एसआइ को लगाया गया था. जो जगह जगह घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गये. कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती की गयी थी. पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें