माजिला खान ने सूफी संगीत से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
प्रभात खबर टोली जहानाबाद:
अच्छे-से-अच्छे कार्यक्रम देने की माजिला खान द्वारा पुरजोर कोशिश की जा रही थी. अपने कला कौशल एवं संगीत की लहरियों से पूरे शमां को बांधे रखा. माजिला खान की प्रस्तुति देखने के लिए काफी दूरदराज से दर्शक काको मध्य विद्यालय पहुंचे थे. जहां लोगों ने सूफी गायिकी का भरपूर आनंद उठाया.
सूफी महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का दिखा पुख्ता इंतजाम : काको. बीबी कमाल की दरगाह पर आयोजित सूफी महोत्सव 2013 को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चाक -चौबंद दिखा. इस दौरान काको में मजार से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भरपूर मात्र में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद एसपी सायली धूरत ने संभाल रखी थी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कई स्तर पर अधिकारी रैंक के लोगों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वारा पर मेटल डिटेक्टरयुक्त प्रवेश द्वार लगाया गया था, जिसके घेरे से जांच होकर ही लोग कार्यक्रम देखने के लिए जा रहे थे.
वहीं मध्य विद्यालय की ओर जानेवाली सड़को पर भी यहां वहां पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा में दर्जनों दारोगा व एसआइ को लगाया गया था. जो जगह जगह घूम-घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गये. कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड के जवानों की भी तैनाती की गयी थी. पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही थी.