दामाद पर बेटी की हत्या की प्राथमिकी
रतनी : परसबिगहा थाना में पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के नदवां गांव की सुनैना देवी ने दामाद पर बेटी की हत्या कर शव को जला देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि मैंने दो साल पूर्व अपनी बेटी की शादी क सई गांव में की थी. शादी […]
रतनी : परसबिगहा थाना में पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के नदवां गांव की सुनैना देवी ने दामाद पर बेटी की हत्या कर शव को जला देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि मैंने दो साल पूर्व अपनी बेटी की शादी क सई गांव में की थी.
शादी के बाद हीदामाद द्वारा दहेज को लेकर मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा और उन्होंने दो दिन पूर्व मेरी बेटी को जला कर मार दिया तथा सभी परिवार घर में ताला लगा कर भाग गये. उन्होंने अपने दामाद, समधी, समधन समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.