मारपीट की घटनाओं में आठ घायल
जहानाबाद (सदर) : जिले में हुई मारपीट की घटनाओं में आठ व्यक्ति घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की पहली घटना में काको थाना क्षेत्र के धनबिगहा के रवि रंजन कुमार, दूसरी घटना में नगर थाना क्षेत्र के हरी नगर की सरोज देवी, तीसरी घटना […]
जहानाबाद (सदर) : जिले में हुई मारपीट की घटनाओं में आठ व्यक्ति घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की पहली घटना में काको थाना क्षेत्र के धनबिगहा के रवि रंजन कुमार, दूसरी घटना में नगर थाना क्षेत्र के हरी नगर की सरोज देवी,
तीसरी घटना में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कुर्था निवासी रमण कुमार, चौथी घटना में कड़ौना ओपी क्षेत्र की कंचन बिंद व पार्वती देवी, पांचवीं घटना में काको थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी सकल अंसारी एवं मो फरीद व एक अन्य मारपीट में पटना के रणजीत पासवान घायल हो गया.