10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरगांव पंचायत में 5,77,131 खर्च राशि का नहीं है ब्योरा

लेखा नियंत्रक महालेखाकर ने जतायी आपत्ति जहानाबाद (सदर) : हुलासगंज प्रखंड की कुरगांव पंचायत में द्वादश वित्त आयोग मद के 577131 लाख की राशि खर्च होने का कोई ब्योरा नहीं है. मुरगांव पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव नवल किशोर सिंह ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की है. उन्होंने दिये […]

लेखा नियंत्रक महालेखाकर ने जतायी आपत्ति
जहानाबाद (सदर) : हुलासगंज प्रखंड की कुरगांव पंचायत में द्वादश वित्त आयोग मद के 577131 लाख की राशि खर्च होने का कोई ब्योरा नहीं है. मुरगांव पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव नवल किशोर सिंह ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की है.
उन्होंने दिये गये आवेदन में कहा है कि द्वादश वित्त आयोग के योजना मद की बही के नमूने की जांच महालेखाकर विभाग के लेखा नियंत्रक ने की थी. उसने जांच में पाया था कि रोकड़ बही दिनांक 4/1/14 तक ही लिखा गया था और पासबुक के 13वीं वित्त आयोग की भी राशि 250715 प्राप्त था तथा 12वीं वित्त के 4/1/11 तक 227185 बची हुई थी. दिनांक 15/2/11 तक 1,76,541 राशि अनुदान की पासबुक के जाने का प्रमाण है.
5,62,500 की राशि का पंचायत में 19/2/11 से 12/5/11 प्राप्त था तथा 14,631 राशि को दिनांक 24/4/12 को व्यय किया गया लेकिन 5,77,131 की राशि का ब्योरा नहीं है. 5,77,131 की राशि का कहां खर्च हुई, उसका योजना पंजी अभिलेख भी अब तक प्रस्तुत नहीं किया गया है.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने इस मामला को काफी गंभीरता से लिया है तथा इसकी जांच कराने का निर्देश दिया है. इस बाबत पूछे जाने पर मुरगांव पंचायत के मुखिया सुमित्र देवी ने बतायी कि यह मामला मेरे कार्यकाल का नहीं है, लेकिन उक्त खर्च को पंचायत के खर्च में किया गया है. उसका प्रमाण मेरे पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें