ग्रीष्मावकाश के बाद खुले विद्यालय, पठन-पाठन शुरू

जहानाबाद (नगर) : जिले में ग्रीष्मावकाश की लंबी छुट्टी के बाद अधिकतर सरकारी व निजी विद्यालय सोमवार से खुल गये. इसके साथ ही पठन-पाठन का कार्य भी आरंभ हो गया. प्रदेश में आये भूकंप के झटकों के बाद सरकार के आदेश पर सभी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी कर दी गयी थी. छुट्टी समाप्त होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:00 AM
जहानाबाद (नगर) : जिले में ग्रीष्मावकाश की लंबी छुट्टी के बाद अधिकतर सरकारी व निजी विद्यालय सोमवार से खुल गये. इसके साथ ही पठन-पाठन का कार्य भी आरंभ हो गया. प्रदेश में आये भूकंप के झटकों के बाद सरकार के आदेश पर सभी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी कर दी गयी थी.
छुट्टी समाप्त होने पर पिछले सप्ताह विद्यालय खुलना था, लेकिन भीषण गरमी को देखते हुए छुट्टी एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया था. सोमवार को जिले के विद्यालयों के खुलते ही बच्चों की शोर सुनायी पड़ने लगी. छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने के प्रथम दिन हालांकि बच्चों की उपस्थिति थोड़ी कम रही, लेकिन विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया.
विद्यालय खुलने के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही बच्चे विद्यालय पहुंच उछल-कूद करना शुरू कर दिया था. प्रार्थना के उपरांत वर्ग कक्ष का संचालन आरंभ हुआ तथा पठन-पाठन कराया गया. इधर, निजी विद्यालयों खुलते ही सड़कों पर स्कूली वाहन दौड़ने लगे. सुबह-सुबह सभी बस स्टॉप पर बच्चों के झुंड को बसों का इंतजार करते देखा गया.

Next Article

Exit mobile version