राजाबाजार के लोगों ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन
डीएम ने दिया समस्या के निराकरण का भरोसा जहानाबाद (सदर) : राजाबाजार में जलजमाव की समस्या से परेशान मुहल्ले के सैकड़ों लोग वार्ड पार्षद देवकांत शर्मा के नेतृत्व में अरवल मोड़ के समीप इकट्ठा हुए तथा वहां से जुलूस की शक्ल में जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया. […]
डीएम ने दिया समस्या के निराकरण का भरोसा
जहानाबाद (सदर) : राजाबाजार में जलजमाव की समस्या से परेशान मुहल्ले के सैकड़ों लोग वार्ड पार्षद देवकांत शर्मा के नेतृत्व में अरवल मोड़ के समीप इकट्ठा हुए तथा वहां से जुलूस की शक्ल में जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया.
इसके उपरांत एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल डीएम से मुलाकात की, जिस पर डीएम ने रेलवे पुल के नीचे से पानी की निकासी कराने की बात कही तथा राजाबाजार के जलजमाव की समस्या के निराकरण के लिए जेसीबी मशीन लगा कर खुदाई करवाने तथा नाले को पक्कीकरण कराने के लिए सात करोड़ की राशि उपलब्ध हो जाने की बात बतायी.
प्रदर्शन को भाजपा जिलाध्यक्ष शशि रंजन, लोजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मिथलेश शर्मा, प्रो अरुण कुमार, आप के मिथलेश कुमार शर्मा, युवा कांग्रेस नेता मो कामरान, पूर्व मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ पप्पू, अभय कुमार, वरुण कुमार, अविनाश कुमार, गुड्डु कुमार, मदन शर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.