जनता दरबार में आये 48 आवेदन, डीएम ने निष्पादन का दिया निर्देश
डीएम द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया. जनता दरबार में कुल 48 परिवाद प्राप्त हुए.
जहानाबाद नगर.
डीएम द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया. जनता दरबार में कुल 48 परिवाद प्राप्त हुए. जनता दरबार में लगभग 15 आवेदन इरकी में अतिक्रमणवाद कराने से संबंधित, शेष अन्य मामलों राजस्व, अतिक्रमणवाद, भू-अर्जन, विधवा पेंशन, ट्राई साइकिल, आपसी विवाद सहित अन्य कार्यालयों से संबंधित आये. डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि नौरु में विद्यालय में बच्चों के आवागमन के लिए रास्ते से संबंधित दिशा निर्देशों के निमित्त कार्यान्वयन का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें. अन्य परिवादियों की समस्याओं को भी सुना गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार में आए सभी मामलों को विशेष रुप से ध्यान देते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. जिलास्तरीय पदाधिकारियो एवं अन्य अधीनस्थ कार्यालयों को साफ निर्देश दिया गया कि जिलास्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायतों का निष्पादन ससमय करें जिससे की परिवारी को लाभ मिल सके एवं उन्हें उनके शिकायतों के निमित्त संतोषजनक जवाब प्राप्त हो सके.
जनता दरबार में प्राप्त परिवाद, संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई हेतु पंजीकृत किया गया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने एवं प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान एडीएम ब्रजेश कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश कुमार, डीपीओ आइसीडीएस रचना, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी, वरीय उपसमाहर्त्ता शिल्पी आनंद, जिला भू-सुधार उपसमाहर्त्ता चांदनी कुमारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, निदेशक, डीआरडीए सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है