मैट्रिक परीक्षा में छात्रों ने लहराया परचम

जहानाबाद (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. शहर में संचालित नेट कैफे में दोपहर बाद से ही छात्रों की भीड़ लगने लगी थी. बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम प्रकाशित किये जाने के बाद छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:09 AM
जहानाबाद (नगर) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. शहर में संचालित नेट कैफे में दोपहर बाद से ही छात्रों की भीड़ लगने लगी थी.
बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम प्रकाशित किये जाने के बाद छात्रों ने अपना रिजल्ट जानने के लिए काफी दौड़ लगायी.एक कैफे से दूसरे कैफे तक रिजल्ट जानने के लिए छात्र दौड़ते रहे, लेकिन हर जगह उन्हें छात्रों की भीड़ ही देखने को मिली. हालांकि बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में जिले के छात्रों ने काफी बेहतर किया है.
बेहतर रिजल्ट लानेवाले छात्र जहां उछल-कूद कर खुशी का इजहार करते दिखे, वहीं अच्छा रिजल्ट नहीं लानेवाले छात्र थोड़े मायूस दिखे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों का उत्साह चरम पर रहा. परिणाम प्राप्त होने के उपरांत उच्च विद्यालय, मखदुमपुर का छात्र मुकेश कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि उसे 79 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. मकरपुर का रहनेवाला यह छात्र काफी उत्साहित था . तथा उसके मित्र उसे बधाई दे रहे थे. मैट्रिक की परीक्षा में हर्ष कुमार ने 81, चंदन कुमार 74, स्वाति कुमारी 76, भोला कुमार 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया.
क्या कहते हैं डीएम
मैट्रिक का रिजल्ट जानने के लिए काफी उत्सुकता होती है, वर्ष 1973 में बीबी मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल, पूर्णिया से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया था. परीक्षा परिणाम आने से पूर्व काफी एक्साइटेड था. बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर बधाइयों का तांता लग गया था.
आदित्य कुमार दास, डीएम, जहानाबाद
क्या कहते हैं एसपी
मैट्रिक का रिजल्ट जानने के उपरांत काफी अच्छा महसूस किया था. रिजल्ट आने से पूर्व थोड़ा तनाव था, लेकिन रिजल्ट बेहतर रहा. इसके बाद दोस्तों ने बधाइयां दीं. मेरठ से वर्ष 1998 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया था. जिस दिन रिजल्ट आना था, काफी उत्साहित था.
आदित्य कुमार, एसपी, जहानाबाद
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में जगह बनानेवाला जिले का छात्र विकास कुमार आइआइटीयन बनना चाहता है. जिले के काको प्रखंड अंतर्गत पिंजौरा का रहनेवाला यह छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में अध्ययनरत है.
इन दिनों वह अपने घर पर छुट्टी बिता रहा है. विकास के पिता दयानंद कुमार गांव में ही छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते हैं, जबकि उसकी मां कुमारी प्रतिमा आंगनबाड़ी सेविका के रूप में कार्यरत हैं. विकास के दादा सुरेश लाल बंधुगंज में सब-पोस्ट मास्टर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. विकास शुरुआती दिनों से ही काफी लगनशील व मेहनती रहा है. वह प्रतिदिन 15 से 16 घंटों तक पढ़ाई करता है.
अपने माता-पिता को आदर्श माननेवाला इस छात्र की मानें, तो स्व-अध्ययन एवं कठिन मेहनत से सभी सफलता प्राप्त किया जा सकता है. किसी भी विषय को बार-बार पढ़ने से वह याद हो जाता है, जो कभी भुलाया नहीं जाता है. कड़ी मेहनत एवं लगातार अध्ययन सफलता का मूल मंत्र है.
जहानाबाद (नगर) : जिले के मानस इंटरनेशनल विद्यालय का छात्र आर्यन राज ने आइआइटीयन बन जिले को गौरवान्वित किया है. यह छात्र नियमित रूप से पढ़ाई-लिखाई में जुटा रहता है तथा शुरुआती दौर से सुशील और प्रतिभा का धनी रहा है. ग्रामीण इलाके से आनेवाला यह छात्र के पिता एक किसान हैं.
खेती-बारी कर वे अपने पुत्र को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उसे हर सुविधा उपलब्ध कराते रहे हैं. इस छात्र ने आइआइटीयन एडवांस में 3506 रैंक प्राप्त किया है. छात्र की सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन प्रो अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि आज-कल के बच्चों को कोचिंग, कोटा के बजाय स्कूल की पढ़ाई पर आस्था रखनी चाहिए. निश्चित तौर पर बच्चा जो चाहेगा, वैसा परिणाम मिलेगा.
यह छात्र जिले के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्नेत है. प्रो सिन्हा ने सफल छात्र के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य एवं सम्मानित शिक्षक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने उत्कृष्ट सफलता के लिए पांच हजार रुपये देकर आर्यन को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version