40 हजार बच्चों को पिलायी गयी दवा
पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की डीएम ने की शुरुआत दो लाख चार हजार बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्य जहानाबाद (नगर) : जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. अभियान का शुभारंभ डीएम आदित्य कुमार दास ने सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को दवा पिला कर किया. मौके पर उन्होंने […]
पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की डीएम ने की शुरुआत
दो लाख चार हजार बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्य
जहानाबाद (नगर) : जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. अभियान का शुभारंभ डीएम आदित्य कुमार दास ने सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को दवा पिला कर किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि कर्मियों की मेहनत पर अभियान की सफलता निर्भर करती है. अभियान में लगे कर्मी यह सुनिश्चित करें की कोई भी बच्च पोलियोरोधी दवा पीने से वंचित न रह जाये. प्रत्येक बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायी जाये, ताकि अभियान सफल हो सके.
उन्होंने विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि वे अभियान पर अपनी नजर रखें तथा नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें. मौके पर सिविल सजर्न डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान दो लाख चार हजार 505 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए एक लाख 97 हजार 892 घरों को चिह्न्ति किया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए 402 टीमें लगायी गयी हैं.
साथ ही 73 ट्रांजिट टीम, 13 मोबाइल टीम, नौ वन मैन टीम, 143 सुपरवाइजर लगाये गये हैं. अभियान को सफल बनाने के लिए आठ डिपो तथा 39 सब डिपो बनाये गये हैं. मौके पर एसीएमओ डॉ जवाहर प्रसाद, डीआइओ डॉ ब्रजभूषण प्रसाद के अलावा कई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ तथा यूनिसेफ के पदाधिकारी उपस्थित थे.
अभियान के संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन करीब 40 हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायी गयी. अभियान के दौरान आशा की हड़ताल के कारण थोड़ा असर पड़ा, लेकिन अभियान सफलता से संचालित हुआ. मखदुमपुर से संवाददाता के अनुसार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एलके गुप्ता ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिला कर पांच दिनों तक चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर डॉ केपी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.