गांव का प्रिंस व विष्णु बने आइआइटीयन

जहानाबाद (नगर) : प्रतिभावान को बैसाखी के सहारे की जरूरत नहीं होती. वह अपना मार्ग स्वयं सुनिश्चित कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिले के प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल के दो छात्र प्रिंस व विष्णु ने. उसने यह जता दिया है कि सफलता को सिर्फ परिश्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:10 AM
जहानाबाद (नगर) : प्रतिभावान को बैसाखी के सहारे की जरूरत नहीं होती. वह अपना मार्ग स्वयं सुनिश्चित कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिले के प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल के दो छात्र प्रिंस व विष्णु ने.
उसने यह जता दिया है कि सफलता को सिर्फ परिश्रम के बल पर ही प्राप्त किया जा सकता है. मध्यमवर्गीय एवं ग्रामीण इलाके से आनेवाले ये दोनों छात्र सच्ची लगन व कड़ी मेहनत से जिले के हजारों वैसे छात्रों को प्रेरित करने का काम किया है, जो अपनी सफलता का रास्ता किसी बड़े शहरों तथा ऊंचे संस्थानों मे तलाशते हैं.
आइआइटी एडवांस में सफल प्रिंस के पिता सुबोध कुमार सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं, जबकि विष्णु के पिता किसान हैं तथा दूध का व्यवसाय कर अपने पुत्र को इंजीनियर बनाने को दृढ़संकल्पित हैं. प्रिंस कक्षा वन से बारहवीं तक सिर्फ विद्यालयी शिक्षा एवं स्वध्याय का सहारा लिया है, जबकि विष्णु भी द्वितीय कक्षा से ही काफी मेहनती एवं होनहार रहा है तथा हमेशा ही कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करता रहा है.
विष्णु के पिता रमेश शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने दोनों सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा है कि इनकी सफलता से आगे की पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.
वहीं, पीपी शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अभिराम सिंह ने कहा कि समूह के विद्यालयों में पढ़ कर सैकड़ों छात्र-छात्राएं आइआइटी तथा मेडिकल में सफलता प्राप्त की है. विद्यालय प्रबंधन पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन करेगा, ताकि वृहद पैमाने पर पूर्व छात्रों को अपने शिक्षकों तथा सहपाठियों से मिलने का सुअवसर प्राप्त हो सके.

Next Article

Exit mobile version