बुलंद हौसलों ने जीती बड़ी जंग

राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बच्चों ने किया बिहार का नाम रोशन जहानाबाद : बुलंद हौसलों ने एक बड़ी जंग जीत कर, जिले ही नहीं बिहार का भी नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. हिमाचल प्रदेश में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय कराटा चैंपियनशिप में जिले के कई होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:11 AM
राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बच्चों ने किया बिहार का नाम रोशन
जहानाबाद : बुलंद हौसलों ने एक बड़ी जंग जीत कर, जिले ही नहीं बिहार का भी नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. हिमाचल प्रदेश में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय कराटा चैंपियनशिप में जिले के कई होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया. खुशी के इस पल का जिलेवासियों को भी इंतजार था और अपने होनहार बच्चों के आने की बाट जोहते रहे.
रविवार को जैसे ही चैंपियनशिप मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल करनेवाली जिले की टीम जहानाबाद पहुंची, तो लोगों ने तहेदिल से सभी का स्वागत किया. यूनिवर्सल शोतो कान काराटे-डू बिहार की टीम में शामिल आठ खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर एक ऊंची उड़ान भरी है.
कराटा टीम के सचिव अनुशक्ति सिंह ने कहा कि बच्चों ने नयी तकनीक का प्रशिक्षण लिया है, जिसके कारण बड़ी सफलता मिली है. खुशी की बात यह रही कि सभी बच्चों ने मेडल जीता है. वहीं, होनहार खिलाड़ियों ने भी कहा कि हमारा हौसला और भी बढ़ा है. यह एक महज संयोग ही है की टीम में शामिल आठ खिलाड़ियों में से सात जहानाबाद जिले के हैं, जबकि एक गया की रहनेवाली है.

Next Article

Exit mobile version