चंदेश्वर रजक उर्फ त्यागी जी, उर्फ शिवशंकर रजक उर्फ शिवजी धोबी उर्फ बाबा (60 वर्ष) पिता-करमू रजक, औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के पछरिया गांव निवासी है. बाबा का इतिहास भी काफी पुराना और खौफनाक रहा है.
देखने से भोले-भाले मगर शातिर दिमाग इस बाबा के ऊपर बिहार से लेकर झारखंड तक करीब 70-80 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. बाबा के बारे में कहा जाता है कि बिहार और झारखंड में इनका ओहदा शीर्ष के तीसरे नंबर के नेताओं में शुमार है.
मास्टर माइंड बाबा जहानाबाद जिले में भी खौफ का मंजर फैलाने आया था. मगर पुलिस के हाथों नाटकीय अंदाज में पकड़ा गया. एसपी ने कहा कि बाबा पर बिहार और झारखंड की सरकार ने करीब 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखी है. पुलिस ने बताया कि बाबा के एक नहीं अनेकों उपनाम है.