अतिक्रमणकारियों का नदी तट पर कब्जा
जहानाबाद (सदर) : शहर से होकर गुजरनेवाली दरधा नदी के तट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार नदी तट को किये जा रहे अतिक्रमण के कारण धीरे-धीरे नदी का पार्ट छोटा होता जा रहा है. अतिक्रमणकारियों को नया टोला से लेकर मलहचक तक नदी के दोनों तट पर कब्जा कर के कोई मकान […]
जहानाबाद (सदर) : शहर से होकर गुजरनेवाली दरधा नदी के तट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार नदी तट को किये जा रहे अतिक्रमण के कारण धीरे-धीरे नदी का पार्ट छोटा होता जा रहा है.
अतिक्रमणकारियों को नया टोला से लेकर मलहचक तक नदी के दोनों तट पर कब्जा कर के कोई मकान बना लिया है, तो कोई नदी में बाऊंड्री मार दी है. नदी तट पर लगातार किये जा रहे अतिक्रमण के कारण शहर वासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. अतिक्रमण के कारण कई ऐसा मुहल्ला है, जिसका नाली का पानी नदी में गिरता था. वह भी अतिक्रमणकारियों द्वारा भर कर अवैध कब्जा किया जा रहा है.
इस बाबत पूछे जाने पर सीओ प्रकाश चंद्र सिंह ने पाया कि नदी तट को मापी कराने का कार्य पूरा हो गया तथा अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया है. फिर भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अब तक अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ शीघ्र अभियान चलाया जायेगा.