छात्रों ने नहीं खाया एमडीएम

जहानाबाद (नगर) : सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय, मुठेर में विषाक्त भोजन की अफवाह के कारण पूरे दिन गहमागहमी का माहौल कायम रहा. अफवाह के कारण कुछ बच्चों ने एमडीएम खाया, जबकि अधिकतर बच्चों ने एमडीएम नहीं खाया. हुआ यह कि विद्यालय के रसोइया द्वारा खाना खाने के लिए सुबह चावल निकाला गया, तो चावल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

जहानाबाद (नगर) : सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय, मुठेर में विषाक्त भोजन की अफवाह के कारण पूरे दिन गहमागहमी का माहौल कायम रहा. अफवाह के कारण कुछ बच्चों ने एमडीएम खाया, जबकि अधिकतर बच्चों ने एमडीएम नहीं खाया.

हुआ यह कि विद्यालय के रसोइया द्वारा खाना खाने के लिए सुबह चावल निकाला गया, तो चावल में कुछ ब्लू रंग का चावल में नजर आया. रसोइया द्वारा इसकी सूचना विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश कुमार को दी गयी. प्रधानाध्यापक द्वारा जब उक्त चावल को चखा गया, तब उसे नशे का एहसास हुआ. प्रधानाध्यापक ने उक्त चावल को पकाने से मना कर दिया तथा इसकी सूचना एमडीएम प्रभारी को दी गयी.

सूचना पाकर विद्यालय पहुंची एमडीएम प्रभारी चावल को जांच के लिए अपने साथ ले गयी. इधर विषाक्त चावल की सूचना कानो-कान छात्रों तथा अभिभावकों को मिल गयी. इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक विद्यालय पहुंच गये.

इधर प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त चावल को पकाने से मना करते हुए दूसरा चावल पकाने को रसोइया को कहा. रसोईया द्वारा दूसरा चावल पकाया गया लेकिन विषाक्त भोजन की अफवाह फैल जाने के कारण अधिकतर छात्रों ने एमडीएम खाने से इनकार कर दिया. हालांकि कुछ बच्चों ने एमडीएम खाया.

Next Article

Exit mobile version