बैंक लूट का आरोपित गिरफ्तार
घोसी (जहानाबाद). घोसी पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ अभियान चला कर बैंक लूट के आरोपित समेत दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रंजीत राम ने बताया कि नालंदा जिले के खोदायगंज बैंक लूट के आरोपित पप्पू यादव को घोसी थाने के सुजातपुर गांव को खपुरा मोड़ से गिरफ्तार कर खोदायगंज पुलिस […]
घोसी (जहानाबाद). घोसी पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ अभियान चला कर बैंक लूट के आरोपित समेत दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रंजीत राम ने बताया कि नालंदा जिले के खोदायगंज बैंक लूट के आरोपित पप्पू यादव को घोसी थाने के सुजातपुर गांव को खपुरा मोड़ से गिरफ्तार कर खोदायगंज पुलिस को अपने थाने में दर्ज कांड में रिमांड पर ले गया है. वहीं उदय यादव सुजातपुर गांव निवासी न्यायालय से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापेमारी दल का नेतृत्व एसआइ सुरेश प्रसाद सिंह एवं शस्त्र बल कर रहा था.