शादीशुदा महिला का अपहरण
जहानाबाद. मखदुमपुर थाना क्षेत्र की बतीसपुर निवासी एक शादीशुदा महिला का अपहरण हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत महिला सुमंती देवी की ससुर दीपक कुमार उर्फ गौतम ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा उल्लेख किया है कि उसकी पतोहू सुमंती देवी विगत 4 अगस्त, 2013 को अपने पुत्र […]
जहानाबाद. मखदुमपुर थाना क्षेत्र की बतीसपुर निवासी एक शादीशुदा महिला का अपहरण हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत महिला सुमंती देवी की ससुर दीपक कुमार उर्फ गौतम ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करा उल्लेख किया है कि उसकी पतोहू सुमंती देवी विगत 4 अगस्त, 2013 को अपने पुत्र की स्कूल फीस जमा करने टेहटा स्थित राष्ट्रीय बाल विकास विद्यालय गयी थी लेकिन घर वापस अब तक नहीं लौटी. सूचक ने दो लोगों को नामजद करते हुए आशंका जाहिर की है कि दोनों नामजद लोगों द्वारा उसके पतोहू को गलत नीयत से वेश्यावृत्ति कराने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया गया है. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.