होमगार्ड जवान की हत्या
हुलासगंज (जहानाबाद).थाना क्षेत्र स्थित मुरगांव निवासी एक होमगार्ड की हत्या बीती रात अज्ञात लोगों ने गोली मार कर कर दी. मृतक उक्त गांव निवासी टुनटुन जमादार उर्फ सुरेंद्र बिंद है. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक की पत्नी कारी देवी के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपने पति की हत्या के आरोप […]
हुलासगंज (जहानाबाद).थाना क्षेत्र स्थित मुरगांव निवासी एक होमगार्ड की हत्या बीती रात अज्ञात लोगों ने गोली मार कर कर दी. मृतक उक्त गांव निवासी टुनटुन जमादार उर्फ सुरेंद्र बिंद है. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक की पत्नी कारी देवी के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपने पति की हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने बयान में बताया कि बीती रात साढ़े 12 बजे के आसपास दोनों पति-पत्नी जगे हुए थे. दोनों घर की समस्याओं को लेकर बातचीत कर रहे थे. तभी कुछ लोगों की उन्होंने आवाज सुनी, जो उसके पड़ोसी में टुनटुन जमादार का घर पूछ रहे थे. टुनटुन झाड़-फूं क का भी काम करता था. वह उनलोगों द्वारा दरवाजा खटखटाने पर अपने घर का दरवाजा खोला. बाहर चार आदमी खड़े थे, तभी चारों में से एक व्यक्ति ने उस पर अचानक पिस्तौल से गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इलाज के लिए इस्लामपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पा कर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं जिले की एसपी सायली धूरत ने भी उक्त गांव पहुंच कर घटनास्थल की जांच की और थानाध्यक्ष को अनुसंधान के लिए विशेष निर्देश दिया.