खेत में फेंका मिला संजय का शव

करपी / अरवल (सदर). थाना क्षेत्र के राम नगर निवासी संजय मिस्त्री उर्फ भोला की हत्या कर हत्यारों ने शव को सतवन राम नगर पथ के किनारे खेत में फेंक दिया. शव को बरामद कर पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 10:25 PM

करपी / अरवल (सदर). थाना क्षेत्र के राम नगर निवासी संजय मिस्त्री उर्फ भोला की हत्या कर हत्यारों ने शव को सतवन राम नगर पथ के किनारे खेत में फेंक दिया. शव को बरामद कर पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ लोग मृतक गेहूं खरीदवाने के लिए इमामगंज बाजार से आया था. शनिवार की देर रात तक जब मृतक घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों के द्वारा खोजबीन की जाने लगी. मृतक के शव को सड़क किनारे खेत में पाया गया. सूचना मिलते ही करपी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार एवं किंजर प्रभारी थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों के द्वारा शव को नहीं उठने दिया गया. पुलिस के द्वारा समझाने के उपरांत परिजनों का आक्रोश शांत हुआ.

एसपी आनंद कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस अधिकारियों को अपराधियों की गिरफ्तारी एवं इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया. घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई चंदन मिस्त्री के बयान पर गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ षड्यंत्र कर भाई की हत्या कर देने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि अभियुक्त नंदलाल एवं बीरबल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.

Next Article

Exit mobile version