मनरेगाकर्मियों ने दिया त्यागपत्र

जहानाबाद. जिला प्रशासन की मनमानी व दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ जिले में कार्यरत सभी मनरेगाकर्मियों ने जिला प्रशासन के समक्ष अपना त्यागपत्र दे दिया. जिला प्रशासन को दिये गये त्यागपत्र में मनरेगाकर्मियों ने उल्लेख किया है कि वे विगत सात वर्षो से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अंतर्गत मनरेगा का कार्यान्वयन करा रहे हैं. राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 11:50 PM

जहानाबाद. जिला प्रशासन की मनमानी व दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ जिले में कार्यरत सभी मनरेगाकर्मियों ने जिला प्रशासन के समक्ष अपना त्यागपत्र दे दिया. जिला प्रशासन को दिये गये त्यागपत्र में मनरेगाकर्मियों ने उल्लेख किया है कि वे विगत सात वर्षो से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अंतर्गत मनरेगा का कार्यान्वयन करा रहे हैं. राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे नित्य नये प्रावधानों को पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से अनुपालन करा रहे हैं लेकिन विगत छह माह से जांच के नाम पर हम सभी को इतना भयभीत कर दिया गया है कि भय, असुरक्षा और उपेक्षा के वातावरण में घिर गये हैं. अपने कर्तव्य को पूरा कर पाने में विवेक शून्य, असहाय व असमर्थ महसूस कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में हम सभी मनरेगा कर्मी त्याग पत्र दे रहे हैं. इधर जिला पदाधिकारी ने मनरेगाकर्मियों द्वारा त्याग पत्र दिये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी योजनाओं की जांच होती रहेगी तथा दोषियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. नौकरी छोड़ने से दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version