भूमि विवाद मे गोली मार कर हत्या
करपी/ वंशी (अरवल). करपी थाना क्षेत्र के पुराण मोड़ पर भूमि विवाद को लेकर मंगलवार क ी सुबह छह बजे जोनहा गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मेद्र कुमार को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करपी में किये जाने के बाद विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच […]
करपी/ वंशी (अरवल). करपी थाना क्षेत्र के पुराण मोड़ पर भूमि विवाद को लेकर मंगलवार क ी सुबह छह बजे जोनहा गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मेद्र कुमार को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करपी में किये जाने के बाद विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह उक्त व्यक्ति अपने गांव जोनहा से जहानाबाद जाने के लिए पुराण मोड़ के पास बस पकड़ने के लिए खड़ा था, तभी अचानक तीन लोगों ने इस पर अंधाधुंध गोली चला दी. इससे इसके पेट, कमर एवं जांघ में तीन गोलियां लग गयीं. घायल अवस्था में पुराण गांव के ग्रामीणों ने बस में करपी स्वास्थ्य केंद्र भेजा. मौत के पूर्व दिये गये बयान में उसने कहा कि कलेर थाना क्षेत्र के सुखी विगहा मेरे ससुराल में मेरे चचेरे साला से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और इसी विवाद को लेकर मुङो गोली मार दी गयी. उसने अपने चचेरे साला दिलीप कुमार, हृदय चक गांव निवासी भूषण शर्मा के पुत्र तथा सुखी विगहा गांव के ही एक अन्य व्यक्ति पर गोली मारने का आरोप लगाया है. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.