Advertisement
विप चुनाव : सात मतदान केंद्रों पर आज पड़ेंगे वोट, तैयारी पूरी
जहानाबाद (नगर) : विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र निर्वाचन गया-जहानाबाद-अरवल के लिए मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले में सात मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्र प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये हैं, जहां बीडीओ को पीठासीन पदाधिकारी व सीओ को हेल्प डेस्क का […]
जहानाबाद (नगर) : विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र निर्वाचन गया-जहानाबाद-अरवल के लिए मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले में सात मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्र प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये हैं, जहां बीडीओ को पीठासीन पदाधिकारी व सीओ को हेल्प डेस्क का प्रभारी बनाया गया है.
विधान परिषद चुनाव में लगाये गये कर्मी आज अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गये. मतदान कर्मियों को रवाना होने से पूर्व डीएम तथा एसपी द्वारा उनकी संयुक्त ब्रिफिंग की गयी तथा उन्हें बताया गया कि कैसे मतदान को स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपन्न कराना है. इस दौरान पदाधिकारी द्वय द्वारा कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी मतदान कर्मियों को दी गयी. विप चुनाव के लिए बनाये गये सभी मतदान केंद्रों पर चार-चार कर्मी लगाये गये हैं. पीठासीन पदाधिकारी के साथ ही तीन अन्य कर्मी निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाये गये हैं.
मतदान सुबह आठ बजे से संध्या चार बजे तक होगा. मतदान के दौरान सभी केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, ताकि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. विप चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि ही मतदाता होते हैं. वहीं, एसपी ने बताया कि मतदान में भाग लेने के लिए वोटरों के पास इपिक, फोटोयुक्त कोई अन्य प्रमाणपत्र या चुनाव जीतने का प्रमाणपत्र में से कोई एक का होना अनिवार्य है. मतदान के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र का लाइव ब्रॉडकास्टिंग की जायेगी, जो मतदान से जुड़े पदाधिकारी देख सकते हैं. प्रत्येक बूथों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था करायी गयी है.
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
विधान परिषद चुनाव के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. जिले को पांच जोन में बांट कर सभी मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. साथ ही सेक्टर सह जोनल मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्रों पर लगाया गया है.
जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वहीं मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में जिला बल के जवान तैनात किये गये हैं. सभी जवानों को एसपी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा में कोई चुक न हो. मतदान केंद्रों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग के साथ ही वीडियोग्राफी भी कराया जा रहा है.
पंचायत प्रतिनिधि डालेंगे वोट
बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र निर्वाचन गया-जहानाबाद-अरवल के लिए जिले में मंगलवार को वोट डाले जायेंगे. इस चुनाव में जिले के 1559 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ये मतदाता जिले के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि हैं. इन मतदाताओं के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिले में 1559 मतदाता हैं, जिसमें 779 पुरुष मतदाता तथा 783 महिला मतदाता हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement