डीएम-एसपी कार्यालय के निकट से सूमो विक्टा की चोरी

जहानाबाद (सदर) : डीएम-एसपी कार्यालय से महज 100 गज की दूरी पर स्थित होटल राजगृह के परिसर से बीती रात चोरों ने होटल के मेन गेट का ताला तोड़ कर परिसर में खड़ी सूमो विक्टा की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के उदरचक गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद (बीआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:18 AM
जहानाबाद (सदर) : डीएम-एसपी कार्यालय से महज 100 गज की दूरी पर स्थित होटल राजगृह के परिसर से बीती रात चोरों ने होटल के मेन गेट का ताला तोड़ कर परिसर में खड़ी सूमो विक्टा की चोरी कर ली.
जानकारी के अनुसार पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के उदरचक गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद (बीआर 01 पीजी-1289) सूमो विक्टा से जहानाबाद आये हुए थे. उन्होंने अपनी गाड़ी एलक्ष्ओ के कार्यपालक अभियंता को निजी काम के लिए दे दिया. वे रात में होटल राजगृह में रुके और गाड़ी परिसर में लगा दी. ड्राइवर विश्वनाथ मोची गाड़ी में ही सो गया था. चोरों ने होटल के मेन गेट का ताला काट कर ड्राइवर को बंधक बना लिया तथा चालक समेत गाड़ी ले भागा.
बाद में चोरों ने मखदुमपुर से आगे ले जाकर ड्राइवर को उतार दिया तथा गाड़ी लेकर भाग गया. गाड़ी की चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने रात में ही सभी जगहों पर वायरलेस कर जानकारी दी. सुबह होने पर ड्राइवर होटल राजगृह पहुंचा तथा घटना के बारे में बताया.

Next Article

Exit mobile version