जहानाबाद
. सुमंगलम कार्यक्रम के तहत जहानाबाद में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें जाति और वर्ग-भेद से ऊपर उठकर हजारों लोग शामिल हुए. गांधी मैदान में आयोजित सुमंगलम कार्यक्रम में 5100 लोगों ने एक साथ सुंदरकांड का पाठ किया. सुंदरकांड पाठ में हुलासगंज मठ के स्वामी और कई महात्मा भी शरीक हुए. इसमें हजारों की संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. गौरतलब हो कि हर वर्ष 25 दिसंबर को सुमंगलम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम को लेकर हुलसगंज मठ के छोटे स्वामी ने कहा कि इस भाग-दौड़ की जिंदगी में लोग शांति चाहते हैं. बिना मानव की सेवा और भगवान के भजन की शांति नहीं मिल सकती. इस सामूहिक पाठ का आयोजन इसलिए किया गया है कि सभी लोग ध्यान लगाकर भगवान का पाठ करेंगे जिससे उनका कल्याण होगा. कार्यक्रम में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे पाठ करते हुए नजर आए. दूर-दराज से लोग भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य भगवान के नाम का जाप नहीं करेगा, तब तक मुक्ति का मार्ग प्राप्त नहीं होगा. आज पूरा विश्व नए-नए आविष्कार पृथ्वी से चांद पर पहुंच रहे हैं, लेकिन हम अपने संस्कृति को एवं धर्म को भूलते जा रहे हैं. इसी का कारण है कि अशांति ज्यादा हो रही है. घर से लेकर देश-विदेश में युद्ध छिड़ा हुआ है. घर, परिवार, गांव के लोग पड़ोसी को देखना नहीं चाह रहे हैं, इसीलिए सब लोग धर्म के आदर्श को अपनाकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. हमें भगवान के भजन के साथ आपसी भाईचारा और मानव सेवा पर ध्यान देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है