युवक को चाकू से गोद कर हत्या
मखदुमपुर : मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छरियारी गांव में विगत शाम एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छरियारी गांव के गनौरी दास के तीस वर्षीय पुत्र आदित्य दास घर से जानवर का चमड़ा बेचने गया था. सुबह तक […]
मखदुमपुर : मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छरियारी गांव में विगत शाम एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छरियारी गांव के गनौरी दास के तीस वर्षीय पुत्र आदित्य दास घर से जानवर का चमड़ा बेचने गया था.
सुबह तक घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. सुबह में ग्रामीणों ने नहर में बहता हुआ एक शव देखा. ग्रामीणों ने जब नहर से शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान आदित्य दास के रूप में हुई. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा शव के साथ छरियारी गांव के समीप मखदुमपुर-नवाबगंज पथ को जाम कर दिया.
इसकी खबर मिलते ही बीडीओ राजेश कुमार दिनकर तथा मखदुमपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवा दिया तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया.
बीडीओ ने परिजनों को नियमानुसार सरकारी मदद करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश सिन्हा ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये दिये. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.