भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
जहानाबाद (नगर) : भ्रष्टाचार के खिलाफ व अधिकार पाने के लिए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में जो लड़ाई की शुरुआत की गयी है, उसे आगे भी जारी रखा जायेगा तथा हर हाल में उसे मंजिल तक पहुंचाना है और नया बिहार बनाना है. उक्त बातें युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार […]
जहानाबाद (नगर) : भ्रष्टाचार के खिलाफ व अधिकार पाने के लिए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में जो लड़ाई की शुरुआत की गयी है, उसे आगे भी जारी रखा जायेगा तथा हर हाल में उसे मंजिल तक पहुंचाना है और नया बिहार बनाना है. उक्त बातें युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार उर्फ छोटू यादव ने कहा.
स्थानीय जन अधिकार पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक के उपरांत उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में युवा शक्ति एवं जन अधिकार पार्टी एकजुटता के साथ मैदान में उतरेगी. संगठन को गांव-गांव तक विस्तारित किया जायेगा तथा बूथ कमेटी का गठन किया जायेगा. संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पंचायतों में बैठक कर लोगों को सांसद पप्पू यादव के संदेश को बताया जायेगा.
आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता अपनी एकजुटता के साथ पप्पू यादव के हाथों को मजबूत करेंगे. मौके पर जिला महासचिव राघवेंद्र कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष सतीश यादव, बबलू यादव, मुन्ना यादव, बंटी चंद्रवंशी उपस्थित थे.