11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर का ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम पूर्णत: ध्वस्त, एनएच 110 पर दो घंटे तक आवागमन बाधित

एनएच 83 पर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से लेकर गया मोड़ तक पानी ही पानी, सड़कें व गलियां डूबीं, लोगों के घरों में भी घुसा पानी जहानाबाद (सदर) : शुक्रवार को दोपहर में हुई मूसलधार बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर जलजमाव हो गया. बारिश के बाद एनएच 110 पर जलजमाव हो […]

एनएच 83 पर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से लेकर गया मोड़ तक पानी ही पानी, सड़कें व गलियां डूबीं, लोगों के घरों में भी घुसा पानी
जहानाबाद (सदर) : शुक्रवार को दोपहर में हुई मूसलधार बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर जलजमाव हो गया. बारिश के बाद एनएच 110 पर जलजमाव हो गया, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, मूसलधार बारिश के बाद एनएच 110 पर राजाबाजार में स्थित रेलवे पुलिया के नीचे तीन फुट पानी जमा हो गया. इसके कारण रेलवे पुल बिल्कुल झील में तब्दील हो गया. इसकी वजह से रेलवे पुल के नीचे से दो घंटे तक आवागमन ठप रहा.
रेलवे पुल के नीचे बारिश के बाद इतना पानी जमा हो गया था कि लोगों को पैदल पार करना भी काफी मुश्किल हो गया था. छोटे-छोटे वाहन दौलतपुर रोड से होकर बाजार आ रहे थे, लेकिन एक नंबर रेलवे गुमटी के पश्चिम में बने गड्ढे तथा उसमें जमा पानी की वजह से वाहनचालकों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.
दो घंटे बाद जब रेलवे पुल के नीचे से पानी निकला, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश के बाद शहर के कई मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसके कारण लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया था. लोक नगर मुहल्ले में अलगना पइन के जाम रहने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रहा है, नतीजा पइन के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा है.
इसके कारण मुहल्ले के कई घरों में बारिश का पानी भी घुस गया है.
अधिकारियों की लापरवाही, फजीहत ङोल रहे शहरवासी
आज दोपहर हुई मूसलधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया. शहर की सड़कों से लेकर गलियों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. हालांकि जलजमाव का मुख्य कारण सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम का ध्वस्त रहना है. अलगना पइन व देवरिया नाले से ही शहर के पानी की निकासी होती है, जो पूर्णत: जाम है.
इसके लिए नगर पंचायत जवाबदेह है. इन दोनों पइनों की उड़ाही के लिए न तो प्लानिंग की गयी और न ही सार्थक कदम उठाये गये. पूर्व के दिनों में उड़ाही के नाम पर महज कुछ मजदूरों को लगा कर कुछ जगहों पर पइन की मिट्टी निकल कर वहीं छोड़ दिया गया, जो पानी पड़ने के बाद फिर से बह कर नाले में चला गया.
मुहाने जाम रहने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. हालांकि अधिकारियों ने कई बार कहा कि बरसात से पूर्व जल निकासी की व्यवस्था कर ली जायेगी, परंतु आज तक कोई उपाय नहीं किये गये. इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें