profilePicture

बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था गिरफ्तार राजू

जहानाबाद : नक्सलियों से जुड़े हैं, राजू के तार! वह एमसीसी माओवादी संगठन के जरिये आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है. रतनी प्रखंड के फौलादपुर गांव से बीते दिन गिरफ्तार किये गये जसीम अनवर उर्फ राजू के आपराधिक इतिहास को खंगालने में पुलिस गंभीरता से जुटी है. एसपी आदित्य कुमार ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 12:24 AM
जहानाबाद : नक्सलियों से जुड़े हैं, राजू के तार! वह एमसीसी माओवादी संगठन के जरिये आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है. रतनी प्रखंड के फौलादपुर गांव से बीते दिन गिरफ्तार किये गये जसीम अनवर उर्फ राजू के आपराधिक इतिहास को खंगालने में पुलिस गंभीरता से जुटी है.
एसपी आदित्य कुमार ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसकी आपराधिक प्रवृत्ति पर प्रकाश डाला. पुलिस के मुताबिक उसके घर से बरामद हथियार के जखीरे की तफतीश जारी है.
वह बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. राजू की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी के रूप में बताते हुए एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ा. शकुराबाद थानाध्यक्ष सोमेश्वर लकड़ा को राजू के घर अपराधियों के ठहरे होने की जानकारी मिली थी. सभी हथियार से लैस होकर बड़े वारदात की प्लानिंग कर रहे थे.
हालांकि छापेमारी के दौरान मौके से सिर्फ जसीम अनवर ही पकड़ा गया. भारी मात्र में हथियार मिलने पर पुलिस राजू के नक्सलियों से मिले होने का संदेह जाहिर कर रही है. इधर, जसीम अनवर उर्फ राजू का कहना है कि उसके घर से बरामद सारे हथियार पिता- स्व हयात आलम (रिटायर्ड टीचर) के जमाने से रखा है. इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version