नमो की टिप्पणी के विरोध में जदयू ने दिया धरना

जहानाबाद (सदर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डीएनए में की गयी टिप्पणी के खिलाफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देशानुसार जदयू के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय पर जदयू के धरने की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 2:46 AM

जहानाबाद (सदर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर डीएनए में की गयी टिप्पणी के खिलाफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देशानुसार जदयू के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय पर जदयू के धरने की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार ने की.

धरने को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा डीएनए पर टिप्पणी कर सूबे के मुख्यमंत्री को नहीं बल्कि पूरे बिहारवासियों को अपमानित करने का काम किया है तथा प्रधानमंत्री की गरिमा को बदनाम किया है.

यह विडंबना ही है कि गत साल लोकसभा चुनाव में बिहारवासियों ने प्रधानमंत्री पर विश्वास कर केंद्र में भाजपा की सरकार बनायी. उस समय प्रधानमंत्री ने जनता के सामने कालाधन वापस लाने, एक साल के अंदर करोड़ों युवाओं को नौक री देने व बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. लेकिन प्रधानमंत्री बनते ही वे सारे वादा झूठा साबित हुआ.

उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री डीएनए वाली टिप्पणी को वापस नहीं लेते, तब तक पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा. धरने को जदयू के वरिष्ठ नेता जगदीश कुशवाहा, चंदेश्वर बिंद, राजद प्रवक्ता शशि रंजन उर्फ पप्पू, मनोज यादव, जदयू नेता इबारा अहमद, प्रवक्ता संजय सिंह, नरेंद्र किशोर, संजय गुप्ता, विनय कुमार, वैजनाथ शर्मा,मीरा यादव, रंधीर कुमार समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार जदयू के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार, पप्पू की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. इस मौके पर लोजपा नेता संजय पासवान ने पार्टी से त्याग पत्र देकर जदयू में शामिल हो गये. धरने को राजद नेता धर्मराज पासवान, जद यू नेता नागेश्वर मांझी, संजय दांगी, वीरेंद्र वर्मा, प्रभावती देवी समेत कई ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version