जहानाबाद : कौन जानता था कि रविवार की शाम चक्रवाती लहरें तबाही लेकर आनेवाली है. पल भर में प्रकृति ने अपना ऐसा प्रचंड रूप दिखाया कि गरीबों की जिंदगानियां तबाह हो गयीं. यहां भीषण आंधी-पानी ने जनजीवन को असहज बना गया. तेज हवाओं के कहर से चहुंओर व्यापक क्षति पहुंची है.
अचानक मौसम के मिजाज में आये बदलाव मे खूब तबाही मचायी. बिजली कीजबरदस्त कड़क के साथ जम कर बादल बरसे. हालांकि तपिश के बीच करीब घंटे भर झमाझम बारिश से तापमान लुढ़का और प्रचंड गरमी से लोगों को राहत मिली और बाद में मौसम खुशगवार भी हो गया. तेज हवाओं के साथ पहले तो बारिश हुई फिर बर्फबारी.
जानकारी के मुताबिक शहरी और ग्रामीण इलाकों में हवा की तेज लहरों ने बरबादी मचा दी. सड़क पर कई जगह पेड़ गिर पड़े, तो कहीं टेंपो पेड़ के नीचे दब गये. वहीं ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. खेत-खलिहानों में रखे गेहूं की फसल को काफी क्षति पहुंची है.
एक तो ऐसे ही बिजली की हालत खराब थी. ऊपर से विभाग को एक बड़ा बहाना मिल गया. स्वाभाविक है कि तेज आंधी-पानी के बाद कई जगह बिजली के तार टूट गये, तो कही पोल गिर गये. अलगना गांव निवासी किसान बिनोद शर्मा कहते हैं कि फसल तो नष्ट हुई ही, साथ ही साथ खेतों में लगी जेठुआ सब्जी की फसल भी नष्ट हो गयी.
गांधी मैदान में लगा सोलर प्लेट गिर गया, वहीं स्वामी सहजानंद संग्रहालय के समीप लगे ऑटो पर पेड़ के बड़े-बड़े दरखत गिर पड़े. हालांकि मौसम विभाग ने अभी और आगे भी आंधी-पानी रहने की सूचना दी है. विभाग का मानना है कि आसमान मे बादल छाये रहेंगें. हल्की बारिश होने के आसार भी है.
बताया गया है कि रविवार की शाम आये आंधी पानी अरब सागर से आने वाली ठंडी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से उठे गरम बयार के कारण ही आंधी- पानी ने जबरदस्त असर दिखाया है. इधर विभिन्न वेदर वेबसाइटों ने इस माह में 30 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जतायी है.
* जम कर बरसे बादल, शहरी और ग्रामीण इलाके मे पड़े ओले
* झमाझम बारिश से लुढ़का तापमान
* ऊमस भरी गरमी से लोगो को मिली राहत
* तेज हवाओं ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त
* खलिहान मे रखी फसल को पहुंची क्षति
* मौसम विभाग ने कहा आगे भी जारी रहेगा मॉनसून
* उजड़ गयी गरीबों की कई झोंपड़ियां
* सड़कों पर गिरे पेड़, बिजली व्यवस्था चरमरायी
* जलजमाव से तीन घंटे तक बाधित रहा आवागमन
जहानाबाद(सदर) : रविवार को दोपहर में आयी तेज आंधी पानी के बाद स्थानीय अरवल मोड़ के समीप जहानाबाद -अरवल मुख्य पथ पर स्थित रेलवे पुल झील में तब्दील हो गयी. बारिश के बाद रेलवे पुल के नीचे तीन फुट तक पानी जम गया. रेलवे पुल मे पानी जमा होते ही जहानाबाद अरवल मुख्य पथ पर तीन घंटे तक आवागमन बाधित हो गया. राजाबाजार मुहल्ला बारिश के बाद तीन घंटे तक शहर से कट गया.
बारिश के बाद रेलवे पुल में पानी जाम होने के कारण जाम लग गया. रेलवे पुल के नीचे जाम लगते ही अरवल मोड़ से लेकर दरधा पुल तथा फिदा हुसैन तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
रेलवे पुल के पश्चिम में राजाबजार से लेकर भागीरथ बिगहा तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. बाद में धीरे-धीरे रेलवे पुल के नीचे से पानी निकला, तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका.