नदी के तेज बहाव में बहा डायवर्सन

जहानाबाद (नगर).जिले में आयी चक्रवाती तूफान ने जनजीवन को पूरी तरह कुप्रभावित कर दिया है. 13 अक्तूबर को आयी चक्रवाती तूफान के कारण जिले में हुई भारी बारिश से अधिकतर नदियां उफान पर आ गयी हैं. जिला मुख्यालय से होकर गुजरनेवाली दरधा तथा जमुना नदी में तेज धार के साथ पानी आने से अलगना मोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2013 10:57 PM

जहानाबाद (नगर).जिले में आयी चक्रवाती तूफान ने जनजीवन को पूरी तरह कुप्रभावित कर दिया है. 13 अक्तूबर को आयी चक्रवाती तूफान के कारण जिले में हुई भारी बारिश से अधिकतर नदियां उफान पर आ गयी हैं. जिला मुख्यालय से होकर गुजरनेवाली दरधा तथा जमुना नदी में तेज धार के साथ पानी आने से अलगना मोड़ के समीप दरधा नदी पर बना डायवर्सन बह गया. डायवर्सन बह जाने से जहानाबाद-एकंगर सराय एनएच 110 पर यातायात काफी बढ़ गया है. खासकर हाजीपुर, दमुंहा, नोनही, सुखदेव बिगहा समेत दर्जनों गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डायवर्सन टूटने से उन्हें अपने घरों में जाने के लिए दो किमी के बजाय 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. एनएच 110 पर दरधा नदी पर पुल निर्माण कार्य चालू रहने के कारण अलगना मोड़ के समीप डायवर्सन का निर्माण कराया गया था ताकि वाहनों का परिचालन अवरुद्ध न हो सके. हालांकि डायवर्सन की ऊंचाई कम रहने के कारण जब भी नदी में पानी आता है. डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो जाता है. इस बात चक्रवाती तूफान के कारण जिले में गत दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सभी नदियों में पानी हिलोरे मारने लगी है. दरधा नदी में पानी के तेज बहाव के कारण नदी में बना डायवर्सन बह गया. डायवर्सन बह जाने से काको तथा एकंगर सराय जाने से काको तथा एकंगरसराय जानेवाले वाहनों का परिचालन धनगावां गांव से होकर गुजरनेवाली सड़क से हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version