13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवनरक्षक दवाएं भी नदारद

परेशानी : जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाओं की घोर किल्लत जिले के सरकारी अस्पतालों में दवाएं नदारद हैं और मरीज बेदम. लाचार परिजन स्वास्थ्य सेवाओं का इतना बुरा हाल देख कभी व्यवस्था को कोस रहे तो कभी अपनी गरीबी को. हालात ऐसी है कि अधिकतर दवाओं की घोर किल्लत के बीच जीवनरक्षक दवाएं […]

परेशानी : जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाओं की घोर किल्लत
जिले के सरकारी अस्पतालों में दवाएं नदारद हैं और मरीज बेदम. लाचार परिजन स्वास्थ्य सेवाओं का इतना बुरा हाल देख कभी व्यवस्था को कोस रहे तो कभी अपनी गरीबी को.
हालात ऐसी है कि अधिकतर दवाओं की घोर किल्लत के बीच जीवनरक्षक दवाएं तक उपलब्ध नही हैं. गरीब व लाचार मरीज भगवान भरोसे ही अपना इलाज करा रहे हैं. अस्पताल में इलाजरत मरीजों को जान बचाने के लिए बहार से महंगे दामों पर दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं.
जहानाबाद (नगर) : जिले के सभी सरकारी अस्पतालों यथा सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्रों में इन दिनों मुफ्त में मिलने वाली दवाओं की घोर किल्लत है.
यहां तक की जीवन रक्षक दवा भी नहीं मिल रही है. ओपीडी में 33 प्रकार की दवाओं के बदले सिर्फ 10 और इंडोर में 111 प्रकार की दवाओं के बदले सिर्फ 46 दवाएं ही दी जा रही हैं. गंभीर मरीजों को सीधे पीएमसीएच रेफर करने की प्रवृति के बीच जरूरी दवाएं नहीं मिलने से इलाज कराने आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ी हुयी है. आंख -कान के मरीजों को दी जाने वाली जरूरी दवाएं के साथ ही अन्य आवश्यक दवाएं नदारद हैं.
ऐसे में मरीजों को बाहर से दवाएं खरीदने के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. आखिरी आदमी तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभ पहुंच होने का दावा करने वाली जिला स्वास्थ्य समिति फिलहाल मरीजों की परेशानियों से बेफिक्र बनी हुई है. अधिकारिक तौर पर सिर्फ जल्द दवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जा रहा है. जबकि मरीज व उनके परिजन खुद को लाचार और असहज महसूस कर रहे है.
क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
राज्य स्वास्थ्य समिति को जरूरी दवाओं की सूची भेजी गयी है. स्थानीय स्तर पर भी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है. शीघ्र ही सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हो जाएंगी.
डॉ केके राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें