जहानाबाद : सरेराह शराब पीने की हिमाकत करने वालों पर पुलिस का रुख अब सख्त हो गया है. कड़े तेवर के साथ रविवार शाम नगर थाने की पुलिस ने शहर के चौक-चौराहों के समीप से सरेआम शराब पीने वाले दर्जनों लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया है.
देर शाम संडे की छुट्टियां रंगीन बनाने निकले कई मनचलों और शराबियों को पकड़ा गया. शराब दुकानों के आगे ठेले और खोमचे वालों को भी सख्त हिदायत दी गयी है कि अगर अपने पास किसी शख्स को शराब पीलायी तो उनकी खैर नहीं. शहर के होटलों और रेस्तरां में भी घूम-घूम कर शराबियों की खोज-खबर ली गयी. इन्हें भी चेतनावनी दी गयी है कि अगर कोई शख्स शराब पीते पकड़ा गया तो उसके साथ-साथ संचालकों को भी हवालात की हवा खानी पड़ेगी.
बीते2 सितम्बर को प्रभात खबर ने ‘शाम होते ही मयखाने में तब्दील हो जाते हैं शहर के कई चौक-चौराहे’ शीर्षक से प्रमुखता पूर्वक खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन नींद से जागा और शहर की सड़कों पर शराबियों की खबर लेने निकल पड़ा.
हालांकि धर-पकड़ के बाद शराब दुकानों के आगे पियक्कड़ों की लगने वाली जमघट अब नजर नहीं आ रही. बता दें कि शाम ढलते ही हॉस्पीटल और अरवल मोड़ समेत शहर के कई नुक्कड़ों से इज्जतदार लोगों का इस राह से पैदल गुजरना भी गंवारा था. हर जगह नशेड़ियों की जमात जुटी रहती थी. जो रास्ते पर ही मारपीट और गाली-गलौच करते नजर आते थे.
नगर थानाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने बताया कि दर्जनों शराबियों को पकड़कर जेल भेजा गया है. पुलिस कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पकड़े गये लोगों का मेडिकल कराया गया. मेडिकल में जिन लोगों ने शराब पी रखी थी, उन्हें जेल भेज दिया गया.