मतदान दिवस को लोकतंत्र के पर्व के रूप में मनाएं
प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को किया गया जागरूक जहानाबाद (नगर) : जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टरों में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर तीज की मेहंदी लोकतंत्र की लाली से लोगों को अवगत […]
प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को किया गया जागरूक
जहानाबाद (नगर) : जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टरों में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर तीज की मेहंदी लोकतंत्र की लाली से लोगों को अवगत कराया गया. वहीं, साक्षरता द्वारा शकुराबाद एवं मखदुमपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर साक्षरता प्रेरकों एवं टोला सेवकों को मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी.
विधानसभा चुनाव 2015 में शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में आशा द्वारा फैमिली प्लानिंग के तहत घर-घर जाकर किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ 16 अक्तूबर को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी गयी.
वहीं, बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा सभी सेक्टरों में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तीज की मेहंदी लोकतंत्र की लाली शीर्षक के तहत आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने रंग-बिरंगी साड़ियां पहन लोकगीत गाते हुए मेहंदी लगवायी. साथ ही चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने का संकल्प लिया. इधर, रतनी-फरीदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय शकुराबाद में साक्षरता से संबंधित कर्मियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को गति प्रदान करने को लेकर बैठक हुई. कार्यक्रम में सभी प्रेरकों-टोला सेवकों को एक -एक मतदाता के घर जाकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए उत्प्रेरित करने को कहा गया.
उनसे मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता चौपाल, शपथ ग्रहण कार्यक्रम आदि के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदान के महत्व को ध्यान में रखते हुए 16 अक्तूबर को निश्चित रूप से अपने मताधिकार का निष्पक्ष एवं निर्भीक प्रयोग करने का आह्वान करने को कहा गया.
उन्हें विभिन्न तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों जैसे लोकगीत, संगीत के माध्यम से मतदान दिवस को लोकतंत्र के पर्व के रूप में मनाने का संदेश देने को कहा गया.
साक्षरता कर्मियों के सहयोग से जहानाबाद जिले में साक्षरता दर में एक प्रभावी वृद्धि दर्ज की गयी है. वैसे ही आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में उछाल लाकर शत-प्रतिशत करके मतदान बढ़ायेंगे जहानाबाद की शान को चरितार्थ करने को कहा गया. कार्यक्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नुपूर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता केके झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ समेत काफी संख्या में साक्षरता टोला सेवक सीआरसीसी उपस्थित थे.