बिहार : विषाक्त भोजन खाने से 100 से अधिक बीमार

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले में बीती रात एक भोज के दौरान विषाक्त भोजन खाने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार हो गये. तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की सुबह पीड़ितों को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक इलाज के बाद कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 12:56 PM

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिले में बीती रात एक भोज के दौरान विषाक्त भोजन खाने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार हो गये. तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की सुबह पीड़ितों को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक इलाज के बाद कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. लेकिन अभी भी लगभग पचास लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बीती रात मखदुमपुर के सोलहंडा गांव में आयोजित एक भोज के दौरान पीड़ित लोगों ने खाना खाया था जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आज सुबह सभी पीड़ितों को इलाज के लिये अस्पताल में भरती गया. जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने कम खाना खाया था उनपर विषाक्त भोजन का कम असर पड़ा है और प्रारंभिक इलाज के बाद से उन्हें छुट्टी दे गयी है. लेकिन लगभग पचास लोगों का इलाज अब भी चल रहा है. प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version