बिना निर्माण कराये निकाल ली गयी योजना राशि

संवाददाता : जहानाबाद(नगर) सदर प्रखंड के जामुक पंचायत भवन के पास बीआरजीएफ से घाट का निर्माण कराया जाना था. घाट का निर्माण तो नहीं हुआ लेकिन योजना की राशि निकाल ली गयी. इस संबंध में जामुक निवासी साधु पासवान ने जनता दरबार में शिकायत की . शिकायत के बाद विशेष शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 2:05 AM

संवाददाता : जहानाबाद(नगर) सदर प्रखंड के जामुक पंचायत भवन के पास बीआरजीएफ से घाट का निर्माण कराया जाना था.

घाट का निर्माण तो नहीं हुआ लेकिन योजना की राशि निकाल ली गयी. इस संबंध में जामुक निवासी साधु पासवान ने जनता दरबार में शिकायत की .

शिकायत के बाद विशेष शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा जांच कराने के लिए संबंधित विभाग के पास भेज दिया गया. बीआरजीएफ की योजना संख्या 1/2013-14 के तहत घाट का निर्माण 4 लाख 52 हजार 600 रुपये से कराना था. जिसके लिए परशुराम राम को अभिकर्ता बनाया गया था. लेकिन बिना कोई निर्माण कराये ही योजना की राशि निकाल ली गयी.

जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में विशेष शिकायत निवारण पदाधिकारी ज्ञानशंकर दास द्वारा 35 मामलों की सुनवाई की गयी. इसमें कई मामले छात्रवृत्ति से संबंधित थे. शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को बुलाकर मामले की जांच कराने को कहा गया.

जनता दरबार में नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोहल्ले से आये निर्मल ने शिकायत किया की गांधी स्मारक इंटर विद्यालय परिसर के समीप उसकी जमीन है लेकिन जब वह जमीन पर निर्माण कराने के लिए गिट्टी, बालू गिराया तो उसे विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मार-पीट कर भगा दिया गया.

शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मामले की जांच कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया . जनता दरबार में राशन-किरासन एवं एपीएल-बीपीएल से संबंधित मामले भी आये. जिसे निष्पादन के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के पास भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version