प्रतिनिधि ऐसा हो, जो क्षेत्र को अपना घर समझे
जहानाबाद : प्रतिनिधि ऐसा हो जो अपने क्षेत्र को अपना घर समझे. जनता की सुख-दुख में साथ खड़ा रहे. वैसा व्यक्ति कभी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता जो जीत कर जाने के बाद दिल्ली का सैर करता रहे. लोकतंत्र में वोट कर हम अपनी ताकत का एहसास करायेगें. क्षेत्र को वैसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो […]
जहानाबाद : प्रतिनिधि ऐसा हो जो अपने क्षेत्र को अपना घर समझे.
जनता की सुख-दुख में साथ खड़ा रहे. वैसा व्यक्ति कभी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता जो जीत कर जाने के बाद दिल्ली का सैर करता रहे. लोकतंत्र में वोट कर हम अपनी ताकत का एहसास करायेगें.
क्षेत्र को वैसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो संकल्पित होकर इलाके का विकास करे. युवाओं को रोजगार दिलाने की बात करे, उद्योग धंधे लगवाने को आतुर रहे, जाति- संप्रदाय की बात कभी न करे.
वहीं कुछ ने कहा किसी को जिताओ, कोई फर्क नहीं पड़ता. स्थानीय मुद्दों की ओर कोई झांकता तक नहीं. देर-सवेर ऐसे नेताओं से तब ही मुलाकात हो पाती है जब पुन: चुनाव आते हैं. खैर! शिक्षण संस्थानों के प्रति किसी भी जनप्रतिनिधि ने दिलेरी नहीं दिखायी है.
इस बार हमारी ख्वाहिश है कि वही हमारा प्रतिनिधि बने जो शिक्षण संस्थानों के प्रति उदार रहे. एसएन सिन्हा कॉलेज में लगे चौपाल में युवाओं ने कॉमन फैक्ट पर जमकर चर्चा की.