अग्रणी होम्स के दो नये प्रोजेक्ट व पावर ग्रिड नगर का भूमि पूजन

दानापुर : अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने दो नये प्रोजेक्ट सरारी गुमटी पर पावर ग्रिड नगर व शिवाला पर आइओसी नगर का रविवार को भूमि पूजन किया़ भूमि पूजन कंपनी के सीएमडी आलोक कुमार ने किया़ श्री कुमार ने बताया कि दोनों प्रोजेक्ट में आइओसी व पावर ग्रिड कंपनीवालों ने एक-एक सौ फ्लैटस बुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 3:01 AM

दानापुर : अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने दो नये प्रोजेक्ट सरारी गुमटी पर पावर ग्रिड नगर व शिवाला पर आइओसी नगर का रविवार को भूमि पूजन किया़

भूमि पूजन कंपनी के सीएमडी आलोक कुमार ने किया़ श्री कुमार ने बताया कि दोनों प्रोजेक्ट में आइओसी व पावर ग्रिड कंपनीवालों ने एक-एक सौ फ्लैटस बुक कराया है़

यह हमारा मेगा टाउनशिप है़ दोनों प्रोजेक्ट आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है़ं प्रोजेक्टस को वास्तुविद व भूकंपरोधी बनाया जा रहा है़ इसमें जॉगिंग ट्रैक , स्वीमिंग पुल, प्ले गार्डेंन , शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल , स्कूल, वाइ- फाइ जोन, मंदिर समेत आदि की सुविधाएं है़ं

उन्होंने बताया कि सरारी गुमटी पर 25 बीघा जमीन पर पावर ग्रिड नगर में दो हजार फ्लैटस और शिवाला पर 21 बीघा जमीन पर आइओसी नगर में करीब 2500 फ्लैटस का निर्माण कराया जायेगा़ इसमें वन बीएचके से लेकर थ्री बीएचके का सुपर डीलक्स फ्लैटस होगा़ उन्होंने बताया कि आइओबी नगर की अपार सफलता के बाद इन दोनों प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया गया है़ इसके साथ पटना से बनारस तक करीब सात नये मेगा टाउनशिप का लांच किया गया है़

इन दोनों प्रोजेक्ट का करीब दो साल में निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा़ श्री कुमार ने पावर ग्रिड के जीएम एसएन सहाय को सम्मानित किया़ मौके पर अग्रणी ग्रुप की डीएमडी विजया राज लक्ष्मी, सीओ केशव शंकर, डायरेक्टर विनोद कुमार, पिंटू कुमार, शुभम कुमार, सोनू कुमार, अमर प्रकाश, एएचआरएम के सीओ रणधीर सिंह, डायरेक्टर रोहित कुमार , संजीव शंकर, आकाश कुमार, एएचआरएस के सीओ शिखा सिंह , राजेश राज , अरुणव कुमार , एएचआरसी की सीओ अलका सिंह, अनिल सिन्हा व धनंजय कुमार मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version