अरवल में बनाये गये सहायक मतदान केंद्र

अरवल (ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये जाने के लिए प्रस्ताव सार्वजनिक किये गये हैं. 1600 से अधिक मतदातावाले मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं . कुर्था विधानसभा क्षेत्र 215 के मतदान केंद्र संख्या 57 उच्च विद्यालय किंजर मतदान केंद्र संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 1:53 AM

अरवल (ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये जाने के लिए प्रस्ताव सार्वजनिक किये गये हैं.

1600 से अधिक मतदातावाले मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं . कुर्था विधानसभा क्षेत्र 215 के मतदान केंद्र संख्या 57 उच्च विद्यालय किंजर मतदान केंद्र संख्या 69 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरगा,(उत्तर भाग)

मतदान केंद्र संख्या 76 उच्च विद्यालय करपी दक्षिण भाग, मतदान केंद्र संख्या 81 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर तितरा, मतदान केंद्र संख्या 82 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोर्रा, मतदान केंद्र संख्या 113 प्राथमिक विद्यालय चमंडी, मतदान केंद्र संख्या 139, प्राथमिक विद्यालय बेलौरा, मतदान केंद्र संख्या 196 उच्च विद्यालय कुर्था डीह एवं मतदान केंद्र संख्या 197 उर्दू प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है.

वहीं, अरवल विधान सभा क्षेत्र 214 के मतदान केंद्र संख्या 48 उर्दू प्राथमिक विद्यालय अरवल, मतदान केंद्र संख्या 58 पंचायत भवन बैदराबाद, मतदान केंद्र संख्या 69 प्राथमिक विद्यालय तेजपुरा, मतदान केंद्र संख्या 73 मध्य विद्यालय रामपुर वैना, मतदान केंद्र संख्या 87 उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोसी बिगहा(परमपुरा),

मतदान केंद्र संख्या 172 मध्य विद्यालय बेलसार पश्चिम भाग, मतदान केंद्र संख्या 190 प्राथमिक विद्यालय अदली बिगहा पश्चिम में सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. जारी सूची के अनुकूल कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 9 अरवल विधानसभा क्षेत्र में 7 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया : करपी(अरवल). प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण बीडीओ अखिलेश्वर कुमार एवं प्रवेक्षक ने किया. उर्दू प्राथमिक विद्यालय पुरैणिया स्थित मतदान केंद्र संख्या चार तथा प्राथमिक विद्यालय मसदपुर बारा भाग संख्या 3 का निरीक्षण किया, मसदपुर बारा प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी शिक्षिका रश्मि कुमारी द्वारा विद्यालय के संचालन एवं बच्चे का अनुशासन देख उन्होंने प्रधानाध्यापक को बधाई दी.
मतदान आपका मौलिक अधिकार : हुलासगंज. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से थाने की पुलिस ने आइटीबीपी जवानों के साथ केवला सहित कई गांवों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि मतदान करना आप सबों का मौलिक अधिकार है अत: मतदान के दिन आपलोग अपना वोट शांतिपूर्ण माहौल में करें.
अगर इस दौरान आपको कोई रोकने या धमकाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.
पुलिस पर्यवेक्षक ने की बैठक : रतनी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गयी.
पुलिस पर्यवेक्षक
नवल बजाज की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष सुमेश्वर लाकड़ा शामिल थे. बैठक में चुनाव से संबंधित विधि -व्यवस्था की जानकारी ली गयी. वहीं नक्सलग्रस्त बूथ व संवेदनशील बूथों पर किस तरह से व्यवस्था करनी है उसकी जानकारी पुलिस पर्यवेक्षक ने दी. उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने प्रतिबद्वता दुहरायी.

Next Article

Exit mobile version