अरवल में बनाये गये सहायक मतदान केंद्र
अरवल (ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये जाने के लिए प्रस्ताव सार्वजनिक किये गये हैं. 1600 से अधिक मतदातावाले मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं . कुर्था विधानसभा क्षेत्र 215 के मतदान केंद्र संख्या 57 उच्च विद्यालय किंजर मतदान केंद्र संख्या […]
अरवल (ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये जाने के लिए प्रस्ताव सार्वजनिक किये गये हैं.
1600 से अधिक मतदातावाले मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं . कुर्था विधानसभा क्षेत्र 215 के मतदान केंद्र संख्या 57 उच्च विद्यालय किंजर मतदान केंद्र संख्या 69 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरगा,(उत्तर भाग)
मतदान केंद्र संख्या 76 उच्च विद्यालय करपी दक्षिण भाग, मतदान केंद्र संख्या 81 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर तितरा, मतदान केंद्र संख्या 82 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोर्रा, मतदान केंद्र संख्या 113 प्राथमिक विद्यालय चमंडी, मतदान केंद्र संख्या 139, प्राथमिक विद्यालय बेलौरा, मतदान केंद्र संख्या 196 उच्च विद्यालय कुर्था डीह एवं मतदान केंद्र संख्या 197 उर्दू प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है.
वहीं, अरवल विधान सभा क्षेत्र 214 के मतदान केंद्र संख्या 48 उर्दू प्राथमिक विद्यालय अरवल, मतदान केंद्र संख्या 58 पंचायत भवन बैदराबाद, मतदान केंद्र संख्या 69 प्राथमिक विद्यालय तेजपुरा, मतदान केंद्र संख्या 73 मध्य विद्यालय रामपुर वैना, मतदान केंद्र संख्या 87 उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोसी बिगहा(परमपुरा),
मतदान केंद्र संख्या 172 मध्य विद्यालय बेलसार पश्चिम भाग, मतदान केंद्र संख्या 190 प्राथमिक विद्यालय अदली बिगहा पश्चिम में सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है. जारी सूची के अनुकूल कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 9 अरवल विधानसभा क्षेत्र में 7 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.