अब डरानेवालों को है डरने की जरूरत : जिलािधकारी सभी बूथों पर रहेगी पारा मिलिटरी

प्रत्याशियों को आवंटित हुआ चुनाव चिह्न 54 लाइसेंस हुए रद्द 7,36,868 मतदाता डालेगें वोट जहानाबाद : जिले में विधानसभा चुनाव में किस्मत अाजमाने उतरे प्रत्याशियों में से 34 उम्मीदवारों का नामांकन वैद्य करार दिया गया है, जिनमें से एक प्रत्याशी ने जहानाबाद विधानसभा से अपना नाम वापस लिया है. कुल 33 उम्मीदवारों के भाग्य का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 2:20 AM

प्रत्याशियों को आवंटित हुआ चुनाव चिह्न

54 लाइसेंस हुए रद्द
7,36,868 मतदाता डालेगें वोट
जहानाबाद : जिले में विधानसभा चुनाव में किस्मत अाजमाने उतरे प्रत्याशियों में से 34 उम्मीदवारों का नामांकन वैद्य करार दिया गया है, जिनमें से एक प्रत्याशी ने जहानाबाद विधानसभा से अपना नाम वापस लिया है.
कुल 33 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता 16 अक्तूबर को करेगी. डीएम ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि नाम वापसी का आज आखिरी दिन था. जहानाबाद से 12, मखदुमपुर से 13 और घोसी से 8 उम्मीदवार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव. डीएम ने कहा कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.
इस बार की चुनाव में डराने वालों को ही डरने की जरूरत है. हवा की धारा विपरित है. सभी बूथों पर पारा मिलीटरी फोर्स तैनात रहेंगे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
आचार संहिता मामले में सात प्राथमििकयां दर्ज : विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सात अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं. वहीं, शहर की कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं,
जहां हर रोज वाहनों की सघन जांच की जा रही है. परिवहन विभाग ने 32 वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही पुलिस ने 3 लाख 95 हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूल की है वहीं परिवहन विभाग ने भी बेहतर जुर्माना वसूला. कैस सिजर के भी दो मामले अब तक दर्ज किये गये हैं. 5 लाख 65 हजार रुपये पकड़े गये.
436 लोगों ने थाने में जमा किये आर्म्स :भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को संकल्पित दिख रहा जिला प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार धारकों की हथियार को थाने में जमा कराने की प्रक्रिया जारी रखी है.
अब तक कुल 436 लोगों ने अपने हथियार थाने में जमा कर दिये हैं. जिले में कुल 716 लाइसेंसी हथियारधारक हैं. वहीं 54 लोगों का लाइसेंस डीएम ने रद्द कर दिया है.
सर्किट हाउस में रहेगा प्रेक्षक का कार्यालय :राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों,प्रत्याशी या आम मतदाता को किसी तरह की चुनावी शिकायतों के लिए प्रेक्षक से सर्किट हाउस में मिलने की व्यवस्था की गयी है. प्रेक्षक से मिलने का समय शाम चार से छह बजे तक होगा.
7,36,868 मतदाता डालेगें वोट :जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 7 लाख 36 हजार 868 है. जिसमें 3 लाख 88 हजार 843 पुरुष, 3 लाख 48 हजार 011 महिला एवं 14 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जिले में कुल 330 नक्सलग्रस्त मतदान भवनों के 382 बूथों की पहचान की जा चुकी है.
विधि व्यवस्था : प्रशासन ने विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 5373 व्यक्तियों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की है. 2359 लोगों के विरुद्ध बांड डाउन कराया गया है. वहीं शेष बचे लोग जिन्होंने बांउड नहीं भरा है उनके विरुद्ध वारंट निर्गत किये जायेंगे. सीसीए के तहत 44 प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.
जिसमें 37 में आदेश पारित किया गया है. पुलिस ने आठ अवैध शस्त्र और 42 कारतूस पकड़े हैं. पुलिस विभाग ने 1719 लीटर शराब जब्त किये वहीं उत्पाद विभाग के द्वारा 14995 किलो जावा महुआ 12,600 लीटर शराब, 302 लीटर देसी वहीं सात चुलाई की मशीन के साथ छह लोगों को पकड़ा है.

Next Article

Exit mobile version