बहला-फुसला कर अगवा की गयी लड़की बरामद
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के अंतर्गत मुठेर गांव से बहला-फुसला कर अगवा की गयी एक लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया. लड़की की बरामदगी जहानाबाद-पटना रेलखंड के महुली हॉल्ट से हुई. इस मामले में मुठेर गांव के ही निवासी शमसेर नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है […]
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के अंतर्गत मुठेर गांव से बहला-फुसला कर अगवा की गयी एक लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया. लड़की की बरामदगी जहानाबाद-पटना रेलखंड के महुली हॉल्ट से हुई.
इस मामले में मुठेर गांव के ही निवासी शमसेर नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि लड़की के पिता ने तीन दिनों पूर्व कड़ौना ओपी में एक मामला दर्ज कराया था,
जिसमें आरोप लगाया गया था कि बदनीयती से उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर अगवा किया गया है. खबर के अनुसार शमशेर नामक युवक लड़की को ले जाकर कहीं छिपा दिया था और खुद मुठेर गांव में वापस लौट आय था ताकि किसी को शक न हो.
लेकिन लड़की के परिजन चौकन्ने थे और शमशेर के गांव में ही रहने की सूचना पुलिस को दी. त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसी की निशानदेही पर महुली हॉल्ट पर युवक का इंतजार कर रही लड़की को बरामद कर जहानाबाद लाया. पुलिस के अनुसार महुली हॉल्ट से लड़की को अन्यत्र भगा ले जाने की युवक की योजना थी. यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है.