profilePicture

सभी काम छोड़कर पहले मतदान करें

अरवल(ग्रामीण) : मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले क्षेत्र के शहर व ग्रामीण इलाको में स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान काफी जोरों से चलाया जा रहा है. जागरूकता के दौरान मतदाताओं को यह बतलाया जा रहा है कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में आप सभी मतदाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:39 PM

अरवल(ग्रामीण) : मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले क्षेत्र के शहर व ग्रामीण इलाको में स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान काफी जोरों से चलाया जा रहा है.

जागरूकता के दौरान मतदाताओं को यह बतलाया जा रहा है कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में आप सभी मतदाता अवश्य भाग लें . आप सभी मतदाता निश्चित रूप से 16 अक्तूबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें.

इस दौरान कई जगहों पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में स्लोगन लिखे तखती व नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

बच्चों को विद्यालय में प्रार्थना के बाद शिक्षकों द्वारा बतलाया जा रहा है कि 16 अक्तूबर को अपने माता-पिता, भाई बहन, व अन्य घर के अभिभावकों को मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डालने के लिए अवश्य बतायें . मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खासकर महिलाओं को मतदान के दिन घर का सारा कामकाज छोड़कर पहले मतदान करने के लिए बताया जा रहा है .

इस दौरान लोगों को नोटा बटन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित न रह सके इसके लिए कई प्रकार के जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम जिला प्रशासन कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version